Saree for Wedding Function: शादी फंक्शन में गेटअप को लेकर हैं परेशान, यहां पर देखें लेटेस्ट ट्रेंड
Saree for Wedding Function: घर में शादी होने वाली है या नई शादी के बाद किसी फंक्शन में जाने की सोच रहे हैं तो आप इन साड़ियों में एक सिलेक्ट कर सकते हैं. साड़ी से आपका लुक एलिगेंट लगेगा और सब की निगाहें भी आपके ऊपर होगी.
By Sweta Vaidya | April 24, 2025 12:45 PM
Saree for Wedding Function: शादी का मौसम स्टार्ट हो चुका है और अगर आप भी कोई वेडिंग अटेन्ड करने की सोच रहे हैं तो आप इस तरीके से तैयार हो सकते हैं. शादी में जाने से पहले क्या पहने इस बात की चिंता पहले होने लग जाती है. साड़ी एक ऐसा ड्रेस है जो हमेशा एवरग्रीन है और एक एलिगेंट लुक भी देता है. अगर आप किसी शादी फंक्शन में जा रही हैं या नई-नई शादी हुई है तो आप ये साड़ी पहन सकते हैं.
रेड बनारसी साड़ी
बनारसी साड़ी शादी के फंक्शन के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. ये रॉयल लुक देता है. रेड और गोल्ड का कांबिनेशन आपके ऊपर अच्छा लगेगा. इसे आप मिनिमल गोल्ड ज्वेलरी के साथ पेयर कर सकते हैं. नई दुल्हन के ऊपर भी ये लुक काफी जचेगा.
सिल्क की साड़ी
अगर आप सुंदर लुक पाना चाहते हैं और गर्मी में कुछ हल्का गेटअप चाहते हैं तो सिल्क साड़ी पहन सकते हैं. इस लुक में गजरे का भी इस्तेमाल इसको और बढ़ाता है.
शिमरी और एंबेलिश्ड साड़ी
पार्टी फंक्शन में जा रहे हैं तो शिमरी और एंबेलिश्ड साड़ी पहन सकते हैं. ये साड़ी पार्टी के लिए अच्छी चॉइस है. इस साड़ी से आप मॉर्डन लुक पा सकते हैं.
हेवी वर्क साड़ी
हेवी वर्क साड़ी शादी और पार्टी जैसे ओकेजन के लिए परफेक्ट है. इसे पहनने के बाद आपका लुक शानदार नजर आएगा. हेवी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी भी एक अच्छा विकल्प है.