Saree Styling Tips: साड़ी पहनने का नया तरीका, बेल्ट के साथ पाएं स्टाइलिश और कातिल लुक

Saree Styling Tips: बेल्ट के साथ साड़ी का यह नया ट्रेंड आपको फैशनेबल और स्टाइलिश बना सकती हैं और हर मौके पर खास और आकर्षक दिख सकती हैं.

By Shinki Singh | March 10, 2025 6:31 PM
an image

Saree Styling Tips: साड़ी एक ऐसी पारंपरिक परिधान है जो कभी भी फैशन से बाहर नहीं जाती है. लेकिन अब इस पारंपरिक फैशन को एक नया ट्विस्ट दिया जा रहा है. अब साड़ी को बेल्ट के साथ स्टाइल किया जा रहा है जिससे आपको मिलता है एक बेहद ही स्टाइलिश और कातिल लुक.यह नया ट्रेंड खासतौर पर उन महिलाओं के लिए है जो साड़ी पहनने के पारंपरिक तरीके से थोड़ा हटकर कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं.

  • स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक: बेल्ट के साथ साड़ी पहनने से न केवल आपका लुक आकर्षक बनता है बल्कि यह आपको एक मॉडर्न और फैशनेबल लुक भी देता है. बेल्ट आपकी साड़ी के प्लीट्स को अच्छे से सेट कर देता है जिससे आपका लुक और भी पोलिश और क्यूट हो जाता है.
  • स्मार्ट और कंटेम्परेरी : साड़ी पहनते समय कई बार आपके पास उस क्लासिक साड़ी लुक को अपडेट करने का मौका नहीं मिलता लेकिन बेल्ट इसे आसानी से बदल सकता है. यह लुक आपको एक स्मार्ट और कंटेम्परेरी अंदाज में प्रस्तुत करता है जो हर अवसर पर परफेक्ट होता है.
  • हाइट और फिगर को अच्छे से हाईलाइट करें : बेल्ट पहनने से आपके फिगर को हाईलाइट किया जाता है खासकर अगर आप कमर पर बेल्ट पहनें. यह आपके लुक को एक बेल्ट-लुक एंगल देता है जो आपके हाइट को भी बेहतर तरीके से प्रदर्शित करता है.

कैसे करें बेल्ट के साथ साड़ी की स्टाइलिंग

  • साड़ी और बेल्ट का चुनाव करें : सबसे पहले साड़ी और बेल्ट का चुनाव बेहद सोच-समझ कर करें. आप सिल्क, चंदेरी या कॉटन साड़ी के साथ चंकी बेल्ट या लेदर बेल्ट पहन सकती हैं. अगर आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो गोल्डन या सिल्वर बेल्ट अच्छा रहेगा वहीं अगर आप मॉडर्न लुक चाहती हैं तो चंकी बेल्ट या एम्ब्रॉयडर्ड बेल्ट भी फिट रहेगा.
  • साड़ी की प्लीट्स ठीक से सेट करें : बेल्ट पहनने से पहले यह सुनिश्चित करें कि साड़ी की प्लीट्स अच्छे से सेट हो चुकी हैं. बेल्ट को कमर के आस-पास कस कर पहनें ताकि साड़ी के प्लीट्स ठीक से फॉल्ड हो जाएं और आपका लुक बेहतरीन लगे.
  • बेल्ट को एंकल्स तक पहनें : अगर आप ज्यादा ट्रेंडी लुक चाहती हैं तो आप बेल्ट को कमर से नीचे एंकल्स तक भी पहन सकती हैं. यह आपको एक अलग और बहुत ही कूल लुक देगा.

साड़ी में बेल्ट के साथ लुक देने के मौके

  • वेडिंग्स और रिसेप्शन : बेल्ट के साथ साड़ी पहनने का यह तरीका खासकर शादी या रिसेप्शन जैसे खास अवसरों पर बेहतरीन होता है. आप इसे किसी इन्फ्यूस्ड बॉटल-गोल्ड बेल्ट के साथ पहन सकती हैं.
  • कॉकटेल पार्टीज और फैशन इवेंट्स :अगर आप किसी कॉकटेल पार्टी या फैशन इवेंट में जा रही हैं तो बेल्ट के साथ साड़ी का स्टाइल आपके लुक को और भी आकर्षक बना सकता है. यह आपको पॉपुलर और ट्रेंडी फैशन स्टेटमेंट देगा.

Also Read : Haath Phool: हाथ फूल दुल्हन के श्रृंगार का नया ट्रेंड,जो कर रहा है सबको दीवाना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version