Sarojini Naidu Death Anniversary : इन कोट्स के जरिए यादों में रखें भारत की कोकिला को

Sarojini Naidu Death Anniversary : उनकी पुण्यतिथि पर हम उनके , अमूल्य योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैंसरोजिनी नायडू की ये बातें हमें आज भी प्रेरित करती हैं. उनका जीवन और योगदान हमें आगे बढ़ने की शक्ति देते हैं.

By Ashi Goyal | March 2, 2025 5:00 AM
feature

Sarojini Naidu Death Anniversary : सरोजिनी नायडू को भारत की कोकिला के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने अपने मधुर काव्य और प्रभावशाली भाषणों से स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई. वे एक महान कवयित्री, स्वतंत्रता सेनानी और देश की पहली महिला राज्यपाल थीं. उनके विचार और आदर्श आज भी हमें प्रेरित करते हैं और देशभक्ति की भावना को जागृत करते हैं. उनकी पुण्यतिथि पर हम उनके अमूल्य योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, सरोजिनी नायडू की पुण्यतिथि पर, आइए उनके विचारों को याद करें और उनसे प्रेरणा लें. यहां उनके प्रेरणादायक उद्धरण हिंदी में:-

  • “असफलता तब होती है जब हम अपने आदर्शों, उद्देश्यों और सिद्धांतों को भूल जाते हैं”
  • “एक देश की महानता उसके नागरिकों के बलिदान और समर्पण में निहित होती है”
  • “हमारे सपने तभी सच होते हैं जब हम उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत करते हैं”
  • “नारी केवल घर की शोभा नहीं, समाज की शक्ति भी है”
  • “सच्ची स्वतंत्रता वही है, जहां भय और शोषण का स्थान न हो”
  • “हर छोटा कार्य भी महानता की ओर एक कदम है”
  • “अतीत को मत रोको, भविष्य की आशाओं में जीयो”
  • “हमें अपने लक्ष्य को पाने के लिए साहस और आत्मविश्वास से भरा होना चाहिए”
  • “प्रेम और करुणा से ही सच्ची शांति और विकास संभव है”
  • “भारत की आत्मा उसकी संस्कृति, विरासत और लोगों के दिलों में बसती है”

यह भी पढ़ें  : Neem Karoli Baba Quotes: नीम करौली बाबा के अनुसार रोज पढ़ा कीजिए ये मंत्र, पूरी होंगी इच्छायें

यह भी पढ़ें  : Premanand Ji Maharaj Quotes : प्रेमानंद जी कहते है अपशब्द बोलने वालों को ये बातें

यह भी पढ़ें  : Neem Karoli Baba Quotes : जीवन का सही उद्देश्य बताया है नीम करौली बाबा ने, जानिए

सरोजिनी नायडू की ये बातें हमें आज भी प्रेरित करती हैं. उनका जीवन और योगदान हमें आगे बढ़ने की शक्ति देते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version