Saudi Arabia : मिस यूनिवर्स 2024 में पहली बार दिखेगा सऊदी अरब का हुस्न
Rumy Alqahtani : सउदी अरब की सुंदरी रूमी पहली बार मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता का हिस्सा बन रही हैं. यह ऐतिहासिक फैसला है
By Rajneesh Anand | March 27, 2024 6:23 PM
Saudi Arabia : सऊदी अरब की सुंदरी पहली बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में शिरकत करेंगी. मिस यूनिवर्स 2024 में सऊदी अरब की युवती रूमी अलकहतानी पहली बार भाग लेंगी. इस बात की जानकारी रूमी अलकहतानी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर दिया है.
रूमी ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है-मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं कि मुझे यह मौका मिला है. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में यह सउदी अरब की पहली भागीदारी है. रूमी चकाचौंध वाली जगत के लिए नई नहीं हैं, उन्होंने इससे पहले मलयेशिया में भी ग्लोबल एशियन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सउदी अरब की सुंदरी का भाग लेना ऐतिहासिक फैसला है. यह इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले कुछ सालों में सऊदी अरब साम्राज्य ने अपने देश में कई प्रगतिशील फैसले लिए हैं और उसी के तहत मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में देश की युवती की भागीदारी हो रही है.
सऊदी अरब ने कई उदारवादी फैसले लेते हुए देश में पर्यटन को बढ़ावा देने का फैसला भी किया है. गौरतलब है कि 2018 में सउदी अरब ने महिलाओं के हित में कई फैसले किए थे, जिनमें से एक था उनके ड्राइविंग पर लगे बैन को हटाना. साथ ही सउदी अरब की सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए भी कई कार्य किए.