Sawan 2024: सावन में आपकी हरी साड़ियों के साथ खूब जचेंगी ये नई और ट्रेंडी हरी चूड़ियां
Sawan 2024: अगर आप भी सावन में पहनने के लिए कुछ नई और ट्रेंडी हरी चूड़ियों की तलाश कर रहीं हैं तो, नीचे आपकी मदद के लिए कुछ नए और ट्रेंडी चूड़ियों के डिजाइन दिए गए हैं.
By Tanvi | July 22, 2024 5:50 PM
Sawan 2024: सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई से हो गई है. सावन का पूरा माह शिव जी को समर्पित होता है. सभी लोग पूजा-पाठ में रमे नजर आते हैं. सावन के इस महीने में महिलायें हरे रंग को खासतौर से अपने शृंगार में जोड़ती हैं, चाहे हरे रंग की साड़ियां हो, हरे रंग का सूट हो, हरे रंग की बिंदी हो या हरे रंग की चूड़ियां, ये सब सावन के इस महीने में महिलाओं की पहली पसंद मानी जाती है. नीचे आपको ऐसी कुछ नई और ट्रेंडी हरी चूड़ियों के बारे में बतलाया जा रहा है, जो आपके सावन के शृंगार में चार चांद लगा देंगी.
मैटल की चूड़ियां
मैटल की चूड़ियां हमेशा ट्रेंड में रहती है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि ये कांच की चूड़ियों की तरह जल्दी नहीं टूटती हैं और इसमें काफी डिजाइन के ऑप्शन भी मिल जाते हैं. इन हरी चूड़ियों को आप गोल्डन और सिल्वर चूड़ियों के साथ पेयर करके भी पहन सकती हैं.
ये चूड़ियां मिश्र धातु से बनी होती है. जिस कारण इसकी चमक बाकी चूड़ियों से अलग नजर आती है. जिन चूड़ियों का डिजाइन आपको ऊपर दिखाया गया है, उसका लुक थोड़ा कलीरे जैसा है, जो इसे और भी खूबसूरत बना रहा है.
Also see: जाने ऑनलाइन खाना मंगवाने के नुकसान
गोल्ड प्लेटेड बैंगल
ये गोल्ड प्लेटेड बैंगल सेट सावन के महीने में आपके सभी परिधानों के साथ अच्छे लगेंगे. इनको आप प्लेन चूड़ियों के साथ भी पेयर कर के पहन सकती हैं. ये आपको एक रॉयल लुक देगा. अगर आप वर्किंग वुमन हैं तो, आप एक हाथ में ये कंगन और एक हाथ में घड़ी पहन सकती हैं, ये लुक महिलाएं आज कल काफी पसंद कर रहीं हैं.