Sawan 2024: सावन में पहन रहीं हैं हरी साड़ी तो इन चीजों का रखें ध्यान
Sawan 2024: अगर आप सावन के महीने में हरी साड़ियां पहनती हैं तो, नीचे आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बतलाया जा रहा है, जो आपके साड़ी लुक को पूरा करेंगी और आपको फ्रेश लुक देंगी.
By Tanvi | July 24, 2024 8:05 PM
Sawan 2024: सावन का पवित्र माह 22 जुलाई से शुरू हो गया है. सावन के इस पावन महीने में शिव जी की आराधना की जाती है और महिलाएं शिव जी को खुश करने के लिए सोमवार का व्रत भी रखती हैं. इस महीने महिलाएं हरे रंग के कपड़े पहनती हैं और हरे रंग का श्रृंगार करना पसंद करती हैं. अगर आप भी सावन के महीने में हरे रंग की साड़ी पहनती हैं तो, इस लेख में आपको ऐसी चीजों के बारे में बतलाया जा रहा है, जो साड़ी की खूबसूरती बढ़ा देती है, इसलिए जब भी आप साड़ी पहने, तो इन चीजों का ध्यान जरूर रखें.
सही हेयरस्टाइल बनाएं
किसी भी लुक के लिए एक परफेक्ट हेयर स्टाइल बहुत महत्वपूर्ण होती है, इसलिए अगर आप साड़ी पहन रही हैं तो, देखें की उस साड़ी के साथ कौन-सा हेयरस्टाइल अच्छा लगेगा. ऐसा करने से आपको एक परफेक्ट साड़ी लुक मिलेगा.
साड़ी को एक अच्छी सैंडल के साथ पेयर करना बहुत जरूरी है. साड़ी के साथ आप कोई जूती, मोजरी या हील सैन्डल पहन सकती हैं. सैन्डल का चुनाव करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आप जो भी सैन्डल चुने वो आरामदायक हो.
सही ब्लाउज चुनें
एक अच्छा और ट्रेंडिंग ब्लाउज, सिम्पल साड़ी को भी बहुत सुंदर बना देता है, इसलिए अपनी साड़ी के साथ सही ब्लाउज का चुनाव करें. आप बाजार में मिलने वाला रेडिमेट ब्लाउज भी खरीद सकती हैं या फिर ब्लाउज पीस को किसी नई स्टाइल में स्टिच भी करवा सकती हैं.
सावन के महीने में हरी चूड़ियां पहनने का विशेष महत्व होता है, इसलिए सावन में अपनी हरी साड़ी के साथ हरी चूड़ियां जरूर पहने. हरी चूड़ियों को आप सुंदर कंगनों के साथ जोड़ कर भी पहन सकती हैं.
Also see: बच्चों से प्यार और डांट में बनाए बैलेंस, अपनाएं ये सुझाव
गहने पहने
साड़ी के साथ गहने बहुत अच्छे लगतें हैं, इसलिए अगर आप सावन के दौरन किसी पूजा में शामिल हो रही हैं तो, गहने पहन सकती हैं. ये आपके लुक को पूरा करेगा.