Sawan 2025 Fasting Rules: सावन महीने में भूलकर भी न खाएं ये चीजें, लगेगा पाप, क्रोधित हो सकते हैं भगवान शिव

Sawan 2025 Fasting Rules: सावन के महीने में कुछ चीजें खाने की मनाही भी होती है, जिन्हें भूलकर भी नहीं खाना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इन चीजों का सेवन करने से पुण्य की जगह पाप लगता है और भगवान शिव नाराज हो जाते हैं. आइए जानते हैं वो कौन-कौन सी चीजें हैं जिनसे सावन में दूरी बनाना जरूरी है.

By Shubhra Laxmi | July 10, 2025 3:57 PM
an image

Sawan 2025 Fasting Rules: अगर आप भी सावन महीने में भगवान शिव की कृपा पाना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. सावन का महीना बहुत ही पवित्र और धार्मिक माना जाता है. इस दौरान शिवभक्त व्रत रखते हैं, शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं और पूरे मन से पूजा करते हैं. लेकिन इस समय कुछ चीजें खाने की मनाही भी होती है, जिन्हें भूलकर भी नहीं खाना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इन चीजों का सेवन करने से पुण्य की जगह पाप लगता है और भगवान शिव नाराज हो सकते हैं. आइए जानते हैं वो कौन-कौन सी चीजें हैं जिनसे सावन में दूरी बनाना जरूरी है.

Sawan 2025 Fasting Rules: प्याज और लहसुन

सावन में प्याज और लहसुन नहीं खाना चाहिए. ये चीजें तामसिक मानी जाती हैं. इसे खाने से मन अशांत होता है और भक्ति में मन नहीं लगता. भगवान शिव को सात्विक भोजन पसंद है.

Sawan 2025 Fasting Rules: मांस और मछली

इस महीने मांस और मछली का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए. यह पाप माना जाता है. सावन में शुद्ध और सात्विक जीवन जीना चाहिए. मांस खाने से भगवान शिव नाराज हो सकते हैं.

Sawan 2025 Fasting Rules: शराब और नशा

सावन में शराब या किसी भी तरह का नशा नहीं करना चाहिए. इससे शरीर और मन दोनों अशुद्ध हो जाते हैं. भगवान शिव संयम के देवता हैं. नशा करने से उनका आशीर्वाद नहीं मिलता.

ये भी पढ़ें: Sawan 2025: सावन शुरू होने से पहले घर से हटा दें ये 4 चीजें, नहीं तो रूठ सकते हैं भोलेनाथ

ये भी पढ़ें: Hindu Baby Names: शिव-शक्ति के नाम पर रखें अपने बच्चे का नाम, पवित्र और शक्तिशाली बेबी नेम्स की खास लिस्ट

Sawan 2025 Fasting Rules: बैंगन

सावन में बैंगन भी नहीं खाना चाहिए. इसे अशुद्ध माना जाता है. व्रत और पूजा के समय बैंगन खाना मना होता है. इससे पूजा का फल कम हो जाता है.

Sawan 2025 Fasting Rules: सामान्य नमक

व्रत के समय साधारण नमक की जगह सेंधा नमक खाना चाहिए. साधारण नमक को अशुद्ध माना जाता है. व्रत में सेंधा नमक शुद्ध और उचित होता है.

Sawan 2025 Fasting Rules: कढ़ी और दही

सावन के मौसम में कढ़ी और दही खाने से बचना चाहिए. इस समय मौसम में नमी और ठंडक होती है, जिससे दही खाने से सर्दी-जुकाम हो सकता है. साथ ही, दही को व्रत और पूजा के समय खाने योग्य नहीं माना जाता. इससे शरीर में कफ बढ़ता है और मन भी भारी हो जाता है.

Sawan 2025 Fasting Rules: पत्तेदार सब्जियां

सावन में पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, मेथी, सरसों आदि नहीं खानी चाहिए. इस समय मिट्टी में कीड़े और बैक्टीरिया अधिक होते हैं जो पत्तियों पर चिपके रहते हैं. इससे बीमारियां होने का खतरा रहता है. स्वास्थ्य और शुद्धता बनाए रखने के लिए इनसे बचना जरूरी होता है.

ये भी पढ़ें: Varshavasa 2025: 10 जुलाई से शुरू होगा तीन महीने का ध्यानकाल, जानिए क्यों बौद्ध भिक्षु एक ही स्थान पर रुकते हैं

ये भी पढ़ें: Sawan Jewelry Trends 2025: सावन में ट्राई करें ये टॉप 5 ग्रीन ज्वेलरी आइडियाज, हर लुक बनेगा रॉयल

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version