Sawan 2025: सावन के पावन दिनों में शिव पूजा से जुड़ी ये बातें जानना हर भक्त के लिए जरूरी

Sawan 2025: सावन में शिव पूजा से जुड़ी कुछ खास बातें जानना हर भक्त के लिए जरूरी है ताकि वह इस पावन महीने का सही अर्थ समझ सके और शिवजी की कृपा प्राप्त कर सके.

By Shubhra Laxmi | July 12, 2025 1:09 PM
an image

Sawan 2025: सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति और पूजा का पावन अवसर होता है. यह महीना हर भक्त के लिए बहुत खास माना जाता है क्योंकि इसी दौरान शिवजी की पूजा करने से विशेष आशीर्वाद मिलता है. सावन के दिनों में श्रद्धा और भक्ति से की गई पूजा से मन की शांति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. सावन में शिव पूजा से जुड़ी कुछ खास बातें जानना हर भक्त के लिए जरूरी है ताकि वह इस पावन महीने का सही अर्थ समझ सके और शिवजी की कृपा प्राप्त कर सके.

Sawan 2025: शिव पूजा से जुड़ी खास बातें

सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. इस महीने में शिव की पूजा करने से मनोकामनाएं जल्दी पूरी होती हैं. भक्तों को सावन के हर सोमवार को विशेष पूजा करनी चाहिए.

सावन में शिवलिंग पर जल चढ़ाना सबसे पवित्र माना जाता है. इससे शिवजी को प्रसन्नता मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. जल के साथ बेलपत्र चढ़ाना भी शुभ होता है.

सावन के महीने में सोमवार का दिन विशेष महत्व रखता है. इस दिन व्रत रखने और शिव पूजा करने से बड़ा फल मिलता है. लोग भस्म, फूल, धूप और दीप से शिवलिंग की पूजा करते हैं.

सावन के दौरान शिव मंत्रों का जाप करना बहुत फलदायक होता है. “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जप से शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि आती है. इसे मन से और श्रद्धा के साथ करना चाहिए.

सावन में बिना भक्ति के पूजा नहीं करनी चाहिए. सच्चे मन और श्रद्धा से की गई पूजा भगवान शिव को सबसे ज्यादा प्रिय होती है. यही वजह है कि सावन का महीना शिव भक्ति का शुभ अवसर होता है.

सावन के दौरान शिव पूजा के साथ दान और सेवा भी करना चाहिए. इससे पुण्य बढ़ता है और भगवान की कृपा प्राप्त होती है. गरीबों को भोजन देना और जरूरतमंदों की मदद करना विशेष महत्व रखता है.

सावन के पावन दिनों में शिव की कथा और भजन सुनना भी अच्छा माना जाता है. इससे भक्त का मन शांत होता है और भगवान के प्रति भक्ति बढ़ती है. घर में शिवालय सजाकर पूजा करने का चलन भी है.

सावन में भगवान शिव की पूजा से परिवार में प्रेम और सद्भाव बढ़ता है. कठिनाइयों से मुक्ति मिलती है और मनोबल मजबूत होता है. इसलिए सावन में शिव जी की भक्ति को खास माना जाता है.

ये भी पढ़ें: Sawan 2025: सावन शुरू होने से पहले घर से हटा दें ये 4 चीजें, नहीं तो रूठ सकते हैं भोलेनाथ

ये भी पढ़ें: Sawan 2025 Puja Tips: सावन की पहली सोमवारी को शिव जी को अर्पित करें ये खास चीज, मिलेगा अद्भुत आशीर्वाद

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version