Sawan 2025 Vrat Recipes: सावन सोमवार व्रत के मौके पर तैयार करें ये चीजें, आसान और झटपट रेसिपीज
Sawan 2025 Vrat Recipes: हिंदू धर्म में सावन के महीना का बड़ा महत्व है. इस महीने में कई लोग व्रत रखते हैं और महादेव की पूजा करते हैं. सावन का महीना अब जल्द ही शुरू होने वाला है. अगर आप भी व्रत रख रहे हैं तो आप इन चीजों को बना सकते हैं.
By Sweta Vaidya | July 10, 2025 1:20 PM
Sawan 2025 Vrat Recipes: सावन का महीना अब जल्द ही शुरू होने वाला है. इस महीने का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. इस महीने में कई लोग सावन सोमवार का व्रत रखते हैं. व्रत के टाइम पर लोग फलाहार का सेवन करते हैं. व्रत के दौरान खाने का ध्यान रखना जरूरी होता है. अगर आप भी व्रत कर रहे हैं तो आप इन रेसिपी को बनाकर सेवन कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं व्रत के लिए कुछ खास रेसिपी आइडिया के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से.
सिंघाड़े के आटे का हलवा
व्रत के टाइम पर आप सिंघाड़े के आटा का हलवा बना सकते हैं. इसको आप बनाने के लिए घी को आटा में भुने और जब इसका रंग बदल जाए तो चीनी और पानी डालकर पकाएं.
साबूदाना की खिचड़ी
व्रत में साबूदाना से बनी चीजों का सेवन किया जाता है. आप व्रत में साबूदाना से खिचड़ी को बना सकते हैं. इसमें आप मूंगफली, आलू और सेंधा नमक को डालें.
मखाना की खीर
मखाना का सेवन हेल्थ के लिए काफी अच्छा होता है. मखाना का इस्तेमाल आप कई चीजों को बनाने के लिए कर सकते हैं. आप इस से खीर बना सकते हैं. मखाने से बनी खीर खाने में बहुत टेस्टी होती है. इसे आप जरूर ट्राई करें.