Sawan DIY Bangles: मिनटों में बनाएं साजन के नाम की ट्रेंडी चूड़ियां,बढ़ेगी हाथों की खूबसूरती
Sawan DIY Bangles : . चाहे सोमवार की पूजा या सिर्फ खुद को थोड़ा स्पेशल फील करवाना हो ये कस्टम चूड़ियां आपके हाथों की खूबसूरती को चार चांद लगा देंगी. आज ही करें ट्राय.
By Shinki Singh | July 14, 2025 6:48 PM
Sawan DIY Bangles: सावन का महीना सिर्फ भक्ति और श्रृंगार का नहीं बल्कि अपनों के प्रति प्यार जताने का भी समय होता है.इस पावन मौके पर अगर आप कुछ हटकर करना चाहती हैं तो साजन के नाम की चूड़ियां जरूर ट्राई करें.ये ट्रेंडी, पर्सनल और बेहद खास दिखने वाली चूड़ियां आप घर पर ही मिनटों में बना सकती हैं वो भी बहुत ही आसान तरीकों से. चाहे सोमवार की पूजा या सिर्फ खुद को थोड़ा स्पेशल फील करवाना हो ये कस्टम चूड़ियां आपके हाथों की खूबसूरती को चार चांद लगा देंगी.
नाम वाले अक्षर की चूड़ियां : आप बाजार से छोटे-छोटे अक्षर वाले मोती या स्टिकर ले आएं. आप नाम के बीच में छोटे दिल, सितारे या कोई और प्यारा सा डिजाइन भी लगा सकती हैं. अलग-अलग रंग की चूड़ियों पर सफेद या सुनहरे अक्षर बहुत सुंदर दिखते हैं.इन अक्षरों को अपनी पसंद की चूड़ियों पर गोंद से चिपकाएं ताकि आपके पति का नाम बन जाए.
फोटो वाली चूड़ियां : यह डिजाइन बहुत खास और यादगार होती है.आप अपने पति की या अपनी साथ की कोई छोटी सी फोटो निकाल लें.आप चाहें तो फोटो को नमी से बचाने और चमकदार बनाने के लिए उस पर पारदर्शी नेल पॉलिश या रेजिन की एक पतली परत लगा सकती हैं.इस फोटो को चूड़ी के ऊपर या अंदर के हिस्से में छोटे-छोटे फ्रेम या लॉकेट में लगाकर गोंद से चिपकाएं.
खास तारीख वाली चूड़ियां : आप अपनी शादी की तारीख या कोई और खास तारीख भी चूड़ियों पर सजा सकती हैं. नाम वाले अक्षरों की तरह ही आपको तारीख के अंक वाले मोती या स्टिकर मिल जाएंगे. आप एक चूड़ी पर दिन, दूसरी पर महीना और तीसरी पर साल लिखकर एक पूरा सेट बना सकती हैं.इन अंकों को चूड़ियों पर इस तरह लगाएं कि आपकी खास तारीख (जैसे शादी की सालगिरह) दिख जाए.
धागे से लिपटी नाम वाली चूड़ियां: अगर आपको थोड़ी कलाकारी पसंद है तो यह डिजाइन आपके लिय बिल्कुल अच्छा रहेगा. सबसे पहले अपनी सादी चूड़ियों को अपनी पसंद के रंगीन रेशमी धागों से कसकर लपेट लें. धागे को मजबूती से चिपकाते रहें. नाम को उभारने के लिए धागे और अक्षरों का रंग अलग-अलग कंट्रास्ट रखें. जैसे हरी चूड़ी पर सुनहरा या गुलाबी नाम.धागा लपेटने के बाद उस पर छोटे स्टिकर अक्षर या फैब्रिक पेंट से अपने पति का नाम लिख दें.