Bangles Design: सावन में सजाएं अपने हाथ, इन खूबसूरत हरी-हरी चूड़ियों के साथ

Bangle Designs: सावन का महीना बस आने ही वाला है. ऐसे में आज हम आपके लिए बहुत खूबसूरत हरी चूड़ियों के लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए है. जिसे पहनकर आप इस सावन में सबसे अलग और खास बन जाएंगी.

By Priya Gupta | June 18, 2025 3:17 PM
an image

Bangles Design: सावन का महीना आने ही वाला है. इस महीने में हर ओर हरियाली बिखर जाती है. पेड़-पौधे, मौसम, मन और यहां तक कि महिलाओं की शृंगार भी हर रंग में रंगी नजर आती है. सावन में महिलाएं पारंपरिक रूप से हरी चूड़ियां पहनती हैं, जो सिर्फ सौंदर्य का प्रतीक ही नहीं, बल्कि सौभाग्य, समृद्धि और प्रेम का भी संकेत मानी जाती हैं. चाहे विवाहित महिलाएं हों या कुंवारी लड़कियां, हर किसी को हरी चूड़ियों पहनना बहुत पसंद होता है. तो आज हम आपको इस आर्टिकल में लटेस्ट चूड़ी डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं. 

स्टोन वर्क वाली हरी चूड़ियां हाथों की खूबसूरती बढ़ा देती हैं. ये आपके लुक को सावन में ओर नया और खास बना देगा. 

यह भी पढ़ें: Mehndi Designs: चाहे संगीत की शाम हो या हल्दी की रस्म, वेडिंग सीजन में ट्राई करें लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

यह भी पढ़ें: Cake Recipe: बर्थडे हो या पार्टी, बिना झंझट के कुकर में बनाएं सॉफ्ट और फूला-फूला चॉकलेट केक

हरी चूड़ियों पर स्टोन वर्क बहुत प्यारा लगता है. इसे आप सावन के मौके पर पहनकर हर लड़की और महिलाएं अच्छा महसूस करेंगी. 

यह सुंदर हरी और सुनहरी चूड़ी, पुरानी और नए जमाने के डिजाइन का सुंदर मेल है. 

इस चूड़ी के किनारे पर की गई बारीक सुनहरी डिजाइन इसे बहुत ही खास और रॉयल बनाती है. 

इसके बीचों-बीच बने हरे रंग के फूलों जैसे डिजाइन सावन की हरियाली का एहसास दिलाता है. 

त्योहार, शादी-ब्याह, खास मौकों या सावन के महीने में, इस तरह की चूड़ियां पहनना हर महिला को बेहद सुंदर और खास बना देता है.  

यह भी पढ़ें: Saree Design: साड़ी की छांव में दमकेगा दुल्हन का रूप, हर रस्म में पहनें ये बेस्ट साड़ी डिजाइन 

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: धूप से काले हो गए हैं हाथ? तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, छूमंतर हो जाएगी टैनिंग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version