Sawan latest Mehendi Design: इस सावन आपके हाथों पर खूब जाचेगी ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन
Sawan latest Mehendi Design: सावन के महीने में शृंगार का एक अलग महत्व होता है, जिसमें मेहंदी लगाना भी शामिल होता है. नीचे आपको कुछ नए, ट्रेंडी और लगाने में आसान मेहंदी डिजाइन के बारे में बतलाया गया है.
By Tanvi | July 20, 2024 6:31 PM
Sawan latest Mehendi Design: इस साल सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू होने वाला है. यह महीना हिंदुओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण और पवित्र महीना होता है. इस माह में सभी शिव भक्ति में डूबे नजर आते हैं. सावन का महीना अपने साथ हरियाली भी ले कर आता है. इस महीने महिलायें और लड़कियां मेहंदी लगाना भी खूब पसंद करती हैं. मेहंदी की सुंदर डिजाइनें और इसकी गहरी खुशबू हर महिला के मन को खुश कर देती है. नीचे आपको ऐसे ही कुछ नए और सुंदर मेहंदी डिजाइन के बारे में बतलाया जा रहा है, जो इस सावन आपके हाथों पर खूब जचेगी.
फूलों वाली मेहंदी
फूलों वाली मेहंदी डिजाइन हमेशा ट्रेंड में रहती हैं, क्योंकि यह सुंदर लगने के साथ पारंपरिक फील भी देती है. इस सावन आप अपने बैक हेंड पर ये मेहंदी डिजाइन ट्राइ कर सकतें हैं.
हाफ मेहंदी डिजाइन हाथों में काफी क्लासिक लगती हैं और ये लगने में भी कम समय लेती हैं अगर आप एक वर्किंग वुमन हैं तो ये आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि ये हर आउट्फिट में सूट करता है.
मोर डिजाइन मेहंदी
मोर डिजाइन की मेहंदी सावन के महीने में खास तौर पर पसंद की जाती है. ये बहुत सुंदर तो लगती ही हैं साथ ही ये डिजाइन रॉयल डिजाइन भी मानी जाती है. जो हाथों को पूरा भर देती है और बहुत खूबसूरत नजर आती हैं.
अगर आपको फूल हैन्ड मेहंदी लगाना पसंद है, तो ये मेहंदी डिजाइन आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन है. अगर आप किसी सावन पार्टी में जा रही हैं, तो ये मेहंदी डिजाइन आप लगाकर जा सकती हैं.
वर्गाकार डिजाइन
ये मेहंदी डिजाइन दिखने में काफी सुंदर और कगने में भी काफी आसान होता है. ये डिजाइन साड़ी और सूट पर खास तौर से बहुत अच्छा लगता है.
Also see: Sawan में Mehandi की Khushboo और खूबसूरत डिजाइन से त्योहारों को बनाए खास
अरबी मेहंदी डिजाइन
यह डिजाइन बड़े और बोल्ड पैटर्न के लिए जाना जाता है. इसमें फूल, पत्तियां और बेलें प्रमुखता से बनाई जाती हैं. यह डिजाइन सरल होते हुए भी बहुत आकर्षक लगती है और कम समय में बन जाती है.