Sawan Recipe: इस सोमवार जरूर बनाएं फलाहारी साबूदाने का चीला, यहां देखें रेसिपी
Sawan Recipe: अगर आप सोमवार का व्रत कर रही हैं और आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि व्रत के दौरान क्या खाना चाहिए तो इस लेख में आपको फलाहारी साबूदाने का चीला बनाने की रेसिपी दी गई है.
By Tanvi | August 11, 2024 5:15 PM
Sawan Recipe: सावन का माह शुरू हो गया है और पूरा देश शिव जी की भक्ति में रमा हुआ नजर आ रहा है. सभी लोग शिव जी की भक्ति में डूबे हुए हैं और यह चाह रहें हैं कि शिव भगवान के इस पसंदीदा महीने में बस उनसे जुड़े रहें. इस महीने के हर सोमवार को महिलाएं और लड़कियां व्रत भी रख रही हैं. व्रत के दौरान उन्हें कई बार यह समझ नहीं आता कि क्या खाया जाए, क्योंकि उनके पास व्रत के खाने का ज्यादा ऑप्शन उपलब्ध नहीं होता है, जिस कारण उन्हें वही पुरानी रेसिपी बनानी पड़ती है, लेकिन आज इस लेख में हम आपको व्रत की बिल्कुल नई रेसिपी जोकि बनाने में बहुत आसान है और खाने में भी बहुत टेस्टी लगती है, वो है साबूदाने का चीला की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिसे आप इस सोमवार जरूर बना के खा सकते हैं.