Sawan Saree Designs: सावन का महीना हरियाली, त्योहारों और सोलह श्रृंगार का प्रतीक होता है. महिलाएं इस पावन समय में खासतौर पर हरे रंग की साड़ियां पहनती हैं, जो न सिर्फ परंपरा को दर्शाती हैं बल्कि फैशन के लिहाज से भी शानदार दिखती हैं. अगर आप भी सावन में कुछ नया और ट्रेंडी पहनना चाहती हैं, तो ये सावन स्पेशल साड़ी डिजाइन्स आपके लिए परफेक्ट हैं. आप झुमके, हरी चूड़ियां और गजरा सावन के लुक को पूरा कर सकती हैं. वहीं, अगर शादीशुदा हैं तो सिंदूर और बिंदी के साथ सोलह श्रृंगार वाला लुक जरूर अपनाएं.
संबंधित खबर
और खबरें