मेरठ का धन्ना बाबा धाम: जहां सिगरेट से होती है आरती!
जी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेरठ जिले के कंकरखेड़ा के कासमपुर गांव में एक ऐसी समाधि है, जिसे लोग श्रद्धा से बाबा धन्ना (Dhanna Baba) का दरबार कहते हैं. यहां भक्तों की आस्था इतनी अनूठी है कि धूपबत्ती या अगरबत्ती नहीं, बल्कि सिगरेट से बाबा की आरती की जाती है. कहते हैं ऐसा करने से बाबा प्रसन्न होते हैं और भक्तों की हर मनोकामनाएं पूरी करते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड अभिनेता सुनील दत्त भी यहां मन्नत मांग चुके हैं. बताया जाता है कि बेटे संजय दत्त की जमानत के लिए उन्होंने बाबा के दरबार में माथा टेका था और मन्नत पूरी होने पर वह फिर से बाबा का शुक्रिया अदा करने पहुंचे थे.
Also Read: Chanakya Niti: जवानी की इन गलतियों की सजा जीवनभर भोगता है इंसान, मरते दम तक चेहरे पर नहीं आती मुस्कान
बाबा धन्ना को माना जाता है मां मंशा देवी का परम भक्त
यहां की परंपराओं में खील-बताशा, चना-गुड़ प्रसाद के रूप में चढ़ता है. विशेष अवसरों पर मीट भी चढ़ाया जाता है. बाबा धन्ना को मां मंशा देवी का परम भक्त माना जाता है और उनकी समाधि आज भी लोगों के लिए आस्था का केंद्र है.
सीतापुर का खबीस बाबा मंदिर
सीतापुर जिले के अटवा गांव में स्थित है खबीस बाबा (Khabis Baba) का मंदिर, जहां शिवलिंग पर दूध या गंगाजल नहीं, बल्कि भक्त शराब अर्पित करते हैं. मान्यता है कि खबीस बाबा को शराब चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यहां पर पूजा करने आने वालों को एक और दिलचस्प नजारा दिखता है. मंदिर के चारों ओर बंदरों का झुंड जमा रहता है. ये बंदर भक्तों द्वारा चढ़ाई गई शराब पीते हैं. यहां आने वाले लोग शराब की बोतलें और गिलास मंदिर के पास रखकर मन्नत मांगते हैं.
Also Read: Monsoon Getaways In India : मानसून के मौसम में घूमने के लिए भारत के बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन