भावुक लेकिन मजबूत इमोशनल इंटेलिजेंस
सावन के जन्में बच्चों की सबसे बड़ी खासियत होती है उनका भावनात्मक जुड़ाव. ये बच्चे दूसरों की भावनाओं को जल्दी समझ लेते हैं और बहुत केयरिंग स्वभाव के होते हैं. भले ही इस माह में जन्में कई लोग बाहर से सख्त दिखें, लेकिन अंदर से बेहद कोमल हृदय के होते हैं.
Also Read: मृत परिजन जब सपने में दें दर्शन तो हल्के में न लें, इन संकेतों को समझे तो बदल जाएगी आपकी जिंदगी
तेज दिमाग और गहरी सोच
सावन में जन्म लेने वाले बच्चे कल्पनाशील और विश्लेषणात्मक सोच वाले होते हैं. इनका ऑब्जर्वेशन पॉवर गजब का होता है. पढ़ाई-लिखाई में ये तेज होते हैं और नई चीजों को जल्दी सीख लेते हैं.
आध्यात्म की ओर होता है अधिक झुकाव
हिंदू घर्मग्रंथों में सावन के महीने को बेहद पवित्र माना गया है. इसलिए इस समय जन्म लेने वाले बच्चों का रुझान बचपन से ही आध्यात्मिकता की ओर होता है. ये इश्वर पर अट्टू विश्वास होता है.
जिम्मेदार और भरोसेमंद
सावन में जन्मे बच्चे बचपन से ही जिम्मेदारी निभाने वाले होते हैं. वे परिवार और दोस्तों के प्रति वफादार होते हैं और जब भी किसी को मदद की जरूरत हो, ये पीछे नहीं हटते.
मूडी लेकिन बेहद रचनात्मक
सावन के माह में मौसम बदलता रहता है. कब तेज बारिश हो जाए और कब मौसम सुहाना हो जाए कहना मुश्किल होता है. बदलते मौसम के तरह ही इनका स्वाभाव भी होता है. ऐसे ही ये बच्चे भी होते हैं. कभी ये बहुत खुश तो कभी अचानक गहरे सोच में डूब जाते हैं. लेकिन इनका रचनात्मक पहलू बहुत मजबूत होता है- कला, संगीत, लेखन, या डिजाइनिंग में इनका हाथ अच्छा होता है.
Also Read: Name Personality: आपस में खूब लड़ते हैं इन दो नाम अक्षर के लोग, छोटी-छोटी बातों पर हो जाती है बहस