Sawan Special kheer: इस सावन रिश्ते में घोलें मिठास, बनाएं ये स्पेशल रबड़ी खीर
Sawan Special kheer: आज हम आपको इस आर्टिकल में रबड़ी खीर बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप बहुत आसानी से घर पर बना सकते हैं. तो आइए जानें इसे बनाने की रेसिपी के बारे में.
By Priya Gupta | July 19, 2025 4:47 PM
Sawan Special kheer: सावन का महीना आते ही प्रहर तरफ खूबसूरती छा जाती हैं. इस खास मौसम में व्रत से जुड़ी कई तरह की रेसिपी बनती हैं, जिसमें लहसुन-प्याज नहीं उपयोग किया जाता है. लेकिन आज हम आपको इस लेख में सावन स्पेशल नमकीन नहीं, बल्कि सावन स्पेशल खीर बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. दूध, चावल और रबड़ी से बनी ये खीर स्वाद में लाजवाब होती है, जो हर लोगों को जरूर पसंद आएगी. तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं इस सावन में घर पर आसानी से रबड़ी खीर बनाने के बारे में.