Kachche Kele ki Sabzi: सावन के महीने को बनाएं और भी खास, व्रत के दौरान इस तरह मिनटों में तैयार करें कच्चे केले की स्वादिष्ट सब्जी
Kachche Kele ki Sabzi: सावन के महीने में कच्चे केले की सब्जी जैसी रेसिपी आपके व्रत को और भी खास बना देती है. इस सावन आप भी इसे जरूर ट्राई करें और अपने परिवार के साथ स्वाद और सेहत का आनंद लें.
By Saurabh Poddar | July 1, 2025 4:07 PM
Kachche Kele ki Sabzi: सावन का महीना हिंदू धर्म में बेहद पावन और शुभ माना जाता है. इस महीने में भगवान शिव की पूजा के साथ-साथ व्रत और उपवास का भी विशेष महत्व होता है. सावन में कई लोग सोमवार का व्रत रखते हैं और सात्विक भोजन करते हैं. ऐसे में आज हम आपको एक स्वादिष्ट, हेल्दी और उपवास में खाई जाने वाली खास रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं जो है कच्चे केले की सब्जी. इस सब्जी को आप व्रत वाली समा के चावल, राजगिरा की रोटी या सिंघाड़े के आटे की पूरी के साथ परोस सकते हैं. यह रेसिपी व्रत में ना केवल ऊर्जा देती है बल्कि आपके स्वाद को भी संतुष्टि देती है. तो चलिए इसकी आसान रेसिपी जानते हैं.
कच्चे केले की सब्जी क्यों है खास?
कच्चा केला फाइबर, पोटैशियम और विटामिन से भरपूर होता है. यह पेट के लिए हल्का होता है और व्रत में एनर्जी देने वाला भोजन है. इसकी सब्जी बनाना भी बेहद आसान है और स्वाद में लाजवाब होती है.