Sawan Vrat Recipe: मिनटों में बनाएं पहले सोमवार के लिए एनर्जी से भरपूर फलाहारी चाट
Sawan Vrat Recipe: उपवास के दौरान पौष्टिक और हल्का खाना चाहते है? तो फलाहारी चाट एक बढ़िया ऑप्शन है. इसे केला, सेब, आलू, शकरकंद, अनार, नींबू रस और सेंधा नमक मिलाकर बनाया जाता है, जो ऊर्जा देता है और शरीर को ताजगी पहुंचाता है.
By Priya Gupta | July 14, 2025 12:27 PM
Sawan Vrat Recipe: व्रत में अगर आप कुछ ऐसा खाने का ढूंढ रहे हैं, जो आपको एनर्जी दें? तो ये आर्टिकल आपके लिए है. आज हम आपको इस आर्टिकल में मिनटों में बन जाने वाले फलाहारी चाट की रेसिपी बताएंगे. फलाहारी चाट उपवास के दिनों में खाने के लिए एक स्वादिष्ट, हल्का और सेहतमंद ऑप्शन है. ये चाट केला, सेब, अनार, उबले आलू, शकरकंद, नींबू रस, सेंधा नमक और काली मिर्च के साथ बनाई जाती है. ये न केवल झटपट बन जाती है, बल्कि शरीर को तुरंत ऊर्जा भी देती है. ये चाट उपवास के दौरान स्वाद और पौष्टिकता का बेहतरीन मिश्रण होता है.