Secret Santa Gift Ideas: क्या आप भी हैं किसी के सीक्रेट सेंटा, तो चुने अपनों के लिए ये खुशियों वाली गिफ्ट

Christmas 2023: क्रिसमस पर आप हैं किसी के सीक्रेट सेंटा और देना चाहते हैं कुछ यूनिक और दिल को छूने वाला तोहफा तो पढ़िए ऐसे 10 बेस्ट गिफ्ट्स की लिस्ट, जिससे क्रिसमस और यादगार बन जाएगा.

By Shradha Chhetry | December 23, 2023 12:39 PM
an image

चारों तरफ क्रिसमस की तैयारियां पूरे जोरों पर है. क्रिसमस में संता क्लॉज द्वारा प्रियजनों को

गिफ्ट देने का रिवाज है. अगर आप भी किसी के सीक्रेट सेंटा हैं और किसी खास को कुछ गिफ्ट

करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. हम आपके लिए कुछ गिफ्ट्स की लिस्टिंग लेकर

आए हैं, जिसे देकर आप अपने खास की क्रिसमस ईव को और यादगार बना सकते हैं.

क्रिसमस पर गिफ्ट के लिए विंटर स्किन केयर हैंपर सबसे खास तोहफों में से एक है. इसे आप

पुरूष या महिला किसी को भी भेंट कर सकते हैं. इस हैंपर में बॉडी वॉस, नाइट क्रीम, डे क्रीम

और बॉडी मसाज ऑयल और लिप केयर शामिल होता है. ठंड के मौसम में प्रियजनों के लिए ये

गिफ्ट उनकी खुशियां दोगुनी कर देगी.

क्रिसमस पर लोग एक दूसरे को मीठा खिलाते हैं. मीठा का नाम आए तो चॉकलेट से ज्यादा

पसंदीदा ऑप्शन कोई दूसरा होता ही नहीं है. हैंडमेड चॉकलेट की एक बॉक्स या चॉकलेट बंच

किसी की भी शाम बनाने के लिए काफी है.

उपहार जिसमें छुपा हो आपका प्यार उसकी बात ही कुछ और होती है. अगर आप क्रिसमस की

शाम को बेहतरीन बनाना चाहते हैं तो आपके प्रियजन के लिए हैंडमेड केक से बेहतर ऑप्शन

नहीं हो सकता. आप अगर खुद से केक बेक करते हैं तो उससे प्यारा तोहफा दूसरा नहीं होगा.

आप अपने प्रियजन को हैंडमेड कार्ड का तोहफा दे सकते हैं. यह आपके द्वारा दिए गए

बेहतरीन और दिल को छूने वाले तोहफे में शामिल हो सकता है. हैंडमेंड कार्ड पर आप अपनी

मन की बात लिख सकते हैं, जो आपके कार्ड और गिफ्ट दोनों में चार चांद लगा देगा.

यह गिफ्ट अगर आप किसी लड़की के लिए ले रहे हैं, तो टेडी बियर एक बेहतर विकल्प है.

लड़कियों को टेडी बियर काफी पसंद है. आप जिन्हें गिफ्ट करना चाहते हैं उनके पसंदीदा रंग

और टेडी बियर टाइप की च्वायस से आप गिफ्ट कर सकते हैं.

महिलाओं के लिए मेकअप किट का ऑप्शन भी बेहतरीन ऑप्शन है. आप महिलाओं को उनकी

पसंद की ब्रांड के हिसाब के मेकअप का सामान गिफ्ट कर सकते हैं. मेकअप किट में आप 2

कलर की लिपस्टिक, परफ्यूम के साथ कुछ और सामान गिफ्ट कर सकते हैं.

अगर आप अपने प्रियजन को कुछ यूटीलिटी का सामान गिफ्ट करना चाहते हैं तो मौजूदा वक्त

में ब्लूटूथ इयरबड्स एक बेहतर विकल्प है. यह ऐसे लोगों के लिए बेहतरीन गिफ्ट साबित होगा जिसे गाने सुनने का शौक हो.

आप जिसे गिफ्ट करना चाहते हैं वो किताब पढ़ने का शौकीन है तो आपके पास गिफ्ट करने के

लिए नोवेल का अच्छा ऑपशन है. आप उनके एरिया ऑफ इंटरेस्ट के हिसाब से उन्हें किताबें भेंट कर सकते हैं. रूची के हिसाब की किताब मिलने पर आपके प्रियजन का खुशी ही अलग होगी.

आपके पास इंडोर प्लांट्स गिफ्ट करने का भी एक अच्छा ऑपशन है. आपके

प्रियजन को अगर प्लांटिंग पसंद है तो यह निश्चित ही ये तोहफा उनकी खुशी

दोगुनी कर देगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version