Chaat Recipe: टिक्की और समोसा नहीं, बनाएं शकरकंद से चाट
Chaat Recipe: आज हम आपको इस आर्टिकल में आलू के नहीं, शकरकंद से चाट बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं इसे घर पर बनाने के बारे में.
By Priya Gupta | July 1, 2025 3:40 PM
Chaat Recipe: शाम में जब हल्की-सी भूख लगती है और कुछ चटपटा खाने का मन करता है, तब शकरकंद चाट एक परफेक्ट साथी बन जाती है. ये कोई आम चाट नहीं, बल्कि बचपन की गलियों की याद, सर्द हवाओं में लिपटी वो खुशबू है जो सीधे दिल तक जाती है. शकरकंद पोषक तत्वों से भरपूर होती है, इसलिए ये स्वाद के साथ सेहत भी देती हैं. यही वजह है कि इसे बड़े बूढ़े से लेकर बच्चे तक सब पसंद करते हैं। चाहे ठेले पर खड़ी भीड़ हो या घर की रसोई, शकरकंद चाट हर जगह अपनी सादगी और स्वाद से दिल जीत लेती है. तो चलिए घर पर इसे बनाने के बारे में जानते हैं इस आर्टिकल में.