Shakha Pola Designs 2025: अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ाएं शंखा पोला के ट्रेंडी और एलिगेंट डिजाइन से
Shakha Pola Designs 2025: शाखा पोला डिजाइन 2025 में देखें ट्रेडिशनल बंगाली चूड़ियों के नए और ट्रेंडी अंदाज. जानें कौन-कौन से डिजाइन इस साल सबसे पॉपुलर रहे और कैसे ये आपके लुक को देंगे मॉडर्न टच.
By Shinki Singh | July 10, 2025 5:55 PM
Shakha Pola Designs 2025: शाखा और पोला बंगाली संस्कृति में सिर्फ चूड़ियां नहीं बल्कि विवाहित महिलाओं के लिए सौभाग्य और परंपरा के प्रतीक हैं.ऐसे में अगर आप भी अपने हाथों की खूबसूरती को और निखारना चाहती है ताे ये ट्रेंडी और एलिगेंट शाखा पोला डिजाइन आपके लिए ही हैं.
सिंपल क्लासिक डिजाइन :सफेद शाखा और लाल पोला चूड़ियां जो पारंपरिक रूप में बहुत सुंदर दिखती हैं. ये रोजाना पहनने के लिए भी परफेक्ट होती हैं.
गोल्डन एसेट डिजाइन :शाखा पोला के साथ गोल्डन कलर की चूड़ियां भी शामिल होती हैं जो चमक और ग्लैमर जोड़ती हैं.शादी या खास मौके के लिए परफेक्ट होती है.
मॉडर्न और मिक्स-मैच डिजाइन: आजकल डिजाइनर शाखा पोला में नए एलिमेंट्स जोड़ रहे हैं. इसमें कई बार मोती, छोटे क्रिस्टल या अन्य धातुओं (जैसे पीतल या तांबे) का इस्तेमाल किया जाता है या फिर पोला के रंगों में भी बदलाव देखने को मिलता है (जैसे हल्का गुलाबी या नारंगी).