Shardiya Navratri 2023 : नवरात्रि के दौरान कई जगहों पर एक गलतफहमी फैल रही है, कि इस दौरान स्थायी दुर्गामन्दिरों में भी छह दिनों तक परदा लगा देते हैं. पं. भवनाथ झा के अनुसार यह शास्त्र के विरुद्ध है. नवरात्र में तीन प्रकार की पूजा होती है.
पंडाल लगाकर मिट्टी की मूर्ति की स्थापना होती है और उस मूर्ति को विसर्जित कर दिया जाता है
देवी मन्दिरों में जहाँ मूर्ति स्थायी रूप से अनेक वर्षों से स्थापित हैं और सालों भर वहाँ पूजा होती है
अपने घरों में फोटो रखकर कलश स्थापित कर.
इन तीनों प्रकार की पूजा में विधि-विधान में अंतर है. खासकर स्थायी मन्दिर की पूजा तथा पंडाल की पूजा में बहुत अंतर है. पंडाल वाली पूजा में कलश स्थापित होने के दिन से षष्टी तिथि तक देवी की मूर्ति का दर्शन नहीं करना चाहिए आगे से परदा लगा दिया जाना चाहिए.
क्यों लगाते हैं मूर्ति के आगे परदा : कलशस्थापना के दिन से लेकर षष्ठी तक मूर्ति निर्माण का दिन होता है. मूर्तियाँ इन दिनों में अधूरी रहती है.यदि हम पूरी मूर्ति खरीदकर भी लाते हैं तो भी उसमें प्राणप्रतिष्ठा नहीं हुई रहती है. इस प्राण-प्रतिष्ठा को पट खोलना या आँख प्रदान करना कहते हैं. यह कार्य सप्तमी तिथि को होती है. अतः आधी अधूरी और बिना प्राण-प्रतिष्ठा की हुई मूर्ति का दर्शन न कर केवल स्थापित कलश का दर्शन करने का विधान है. इतने दिनों तक केवल कलश पर पूजा होती है. इसलिए मूर्ति के आगे परदा लगा देने का विधान अस्थायी पंडालों के लिए है.
स्थायी देवी मन्दिरों में पट नहीं लगाना चाहिए : स्थायी देवी मन्दिरों में न तो मूर्ति अधूरी है, न बिना प्राणप्रतिष्ठा की मूर्ति होती है। इसलिए वहाँ सप्तमी के दिन आँख भी नहीं नहीं दिया जाता है, क्योंकि देवी की आँखें तो स्थापित मूर्ति में पहले से है। इन मूर्तियों का न तो विसर्जन होता न ही स्थापना होती है। इसलिए ऐसी मूर्तियों का दर्शन तो हर दिन होना ही चाहिए। स्थायी मन्दिरों की यह अपनी गरिमा होती है.
फोटो पर भी पट न लगावें : ऐसी सूचना मिली है कि लोग पंडाल वाली पूजा की नकल करते हुए फोटो के ऊपर भी छह दिनों तक परदा लगा देते है. इसकी भी कोई आवश्यकता नहीं है. वहाँ भी तो देवी माँ का चित्र पहले से ही पूर्ण है.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई