PHOTOS: शारदीय नवरात्रि के 7वें दिन कैसे करें मां कालरात्रि की पूजा, जानें मंत्र और विधि

Shardiya Navratri seventh day, Maa Kalratri: नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में नवरात्रि के समय में लोग मां दुर्गा की 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूरे नौ दिन बड़े ही धूमधाम से पूजा करते हैं. आइये जानते हैं शारदीय नवरात्रि के 7वें दिन कैसे करें मां कालरात्रि की पूजा.

By Shweta Pandey | October 20, 2023 4:43 PM
an image

Shardiya Navratri seventh day, Maa Kalratri: नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. 21 अक्टूबर को कालरात्रि की पूजा आराधना की जाएगी. हिंदू धर्म में नवरात्रि के समय में लोग मां दुर्गा की 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूरे नौ दिन बड़े ही धूमधाम से पूजा करते हैं. आइये जानते हैं शारदीय नवरात्रि के 7वें दिन कैसे करें मां कालरात्रि की पूजा.

कैसे करें मां कालरात्रि की पूजा

  • इस बार की नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू होकर 24 अक्टूबर 2023 तक है. नवरात्रि के सातवें दिन कालरात्रि की पूजा होगी.

  • कालरात्रि देवी की पूजा करने के लिए सबसे पहले सुबह में उठकर स्नान कर लें.

  • इसके बाद साफ कपड़ा पहनें

  • पूजा के स्थान पर मां कालरात्रि की प्रतिमा रख लें और घी का दीपक जलाएं.

  • मां कालरात्रि को लाल रंग के फूल, अक्षत, पांच प्रकार के फल, धूप, गंध, पुष्प और गुड़ चढ़ाएं.

कालरात्रि मंत्र kalratri mantra in hindi

नवरात्रि के सातवें दिन कालरात्रि माता की पूजा के बाद ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै मंत्र का जाप जरूर करें. इसके अलावा ॐ फट् शत्रून साघय घातय ॐ। क्लीं ऐं श्रीं कालिकायै नमः ॐ फट् शत्रून साघय घातय ॐ। ॐ कालरात्र्यै नम: मंत्र का भी जाप कर सकते हैं. यही मां कालरात्रि का मंत्र है.

नवरात्रि शुरू होते मां दुर्गा की दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. शिवार को नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि का दिन है. मां कालरात्रि का दूसरा नाम काली है. मां कालरात्रि दुष्टों का विनाश करने वाली हैं. दानव, दैत्य, राक्षस भूत प्रेत मां के स्मरण से ही भयभीत होकर भाग जाते हैं. मां कालरात्रि का रूप देखने में बहुत ही भयानक है.मां कालरात्रि के बाल बड़े और बिखरे हुए हैं. मां दुर्गा की सातवीं शक्ति कालरात्रि चमकीले भूषण पहनती हैं. माता रानी की तीन आंखें हैं. कालरात्रि मां शावा (मृत शरीर ) पे सावरी करती हैं. मां की दाहिने हाथ में उस्तरा तेज तलवार, बाएं हाथ में मशाल है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version