छछूंदर के आतंक से हैं परेशान तो आजमाएं ये 6 घरेलू नुस्खे, दुम दबाकर भागेगा यह विषैला जीव

Shrew Removal Tips: घर में छछूंदर का आना कई बार शुभ माना जाता है, लेकिन इसकी बदबू और आवाज असहनीय हो जाती है. यह जीव कई बार जहरीला भी होता है और खाने को विषैला बना सकता है. ऐसे में छछूंदर को भगाने के लिए कुछ आसान घरेलू उपाय बेहद कारगर साबित हो सकते हैं. जानिए कपूर, मसाले, फिटकरी और नीलगिरी जैसे घरेलू नुस्खों से कैसे करें छछूंदर को दूर.

By Sameer Oraon | June 11, 2025 7:47 PM
an image

Shrew Removal Tips, Chachundar Removal Tips: यूं तो घर में छछूंदर (Chuchundar) का आना शुभ माना जाता है, क्योंकि इसे मां लक्ष्मी का स्वरूप कहा जाता है. लेकिन इसकी आवाज और बदबू इंसान को घर से बाहर रखने के लिए मजबूर कर देती है. चूहों की तरह दिखने वाले इसे जीव की कुछ प्रजातियां जहरीली भी होती है. अगर यह गलती से किसी खाद्य पदार्थ को टच कर जाए तो यह विषैला हो जाता है. ऐसे में इन्हें घर से निकलना ही बेहतर होता है. लेकिन लोगों को समझ नहीं आता है कि किन घरेलू उपायों से छछूंदर को दूर भगा सकते हैं, अगर आपकी भी यही समस्या है तो हम कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे छछूंदर दुम दबाकर भागेगा.

बेहद काम का है कपूर

छछूंदर तेज गंध से दूर भागती है. कपूर (Camphor) की गंध ऐसी होती है जो इसे विषैले जीव को घर में ठहरने से रोकता है. कपूर की टिकिया को घर के कोनों, दराजों और सुरंग जैसे स्थानों पर रखें. इसके अलावा, लहसुन की कलियों को भी रख सकते हैं, जहां छछूंदर का मूवमेंट होता है.

तेज मसालों की महक भी है कारगर

लाल मिर्च पाउडर, सरसों का तेल और हरी मिर्च को मिलाकर एक पेस्ट बनाकर उन जगहों रखना फायदेमंद होता है, जहां छछूंदर अक्सर आते जाते हैं. उसकी संवेदनशील नाक इस गंध को बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और वह बाहर भाग जाएगी.

Also Read: वैवाहिक जीवन में खुशियां लाता है यह फल, रक्त संचार बेहतर कर कमजोरी पर करता है प्रहार

बोरिक पाउडर और फिटकरी का कमाल

फिटकरी (Alum) और बोरिक पाउडर को मिलाकर पाउडर तैयार करें. इसे उन इलाकों में डालें जहां छछूंदर दिखती है. यह नमी को सूखने के साथ साथ कीटाणुओं को भी मारता है.

नीलगिरी या पेपरमिंट ऑयल का छिड़काव

छछूंदर तेज महक वाली चीजों से बर्दाश्त नहीं कर पाती है. इसलिए अगर आप नीलगिरी (Eucalyptus) या पेपरमिंट ऑयल को पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें और उस क्षेत्र में छिड़काव करें जहां छछूंदर दिखती है. यह उनके लिए करंट का काम करेगा.

कमरे को अंधेरा न रखें

छछूंदर को अंधेरा और शांति पसंद होती है. ऐसे में अगर आप फ्लैशलाइट या म्यूजिक सिस्टम का उपयोग छुपे कोनों में करें, तो वह परेशान होकर बाहर निकल सकती है.

सुरंगों को बंद करें

अगर छछूंदर ने जमीन या दीवार में सुरंग बना ली है, तो उस छेद में नीम की सूखी पत्तियां, तेज गंध वाले पाउडर या राख भर दें. ऊपर से थोड़ी मिट्टी या सीमेंट लगाकर उसे बंद कर दें. इससे छछूंदर का उस जगह पर आना बंद हो जाएगा.

Also Read: देर रात तक जागने के लिए हैं मजबूर? बगैर स्पेशल फूड और बिना दवाई के इन 7 तरीकों से मिलेगी सुकून की नींद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version