साफ करने में ये गलती नहीं करें
सिल्क की साड़ी को साफ करने के लिए कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है नहीं तो साड़ी खराब हो सकती है. घर में सिल्क की साड़ी को नहीं धोना चाहिए. आप इसे ड्राईक्लीन के लिए दें. इस तरह से साड़ी लंबे वक्त तक नई नजर आती है.
यह भी पढ़ें- Mehndi Design: सावन में हाथों में सजाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, अपने लुक को बनाएं और भी खास
ऐसे करें स्टोर
सिल्क की साड़ी को स्टोर करते टाइम आप प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल नहीं करें. सिल्क की साड़ी को स्टोर करने का सबसे अच्छा तरीका है इसे मलमल या कॉटन के बैग में रखें.
धूप में न सुखाएं
सिल्क के कपड़ों को धूप में नहीं सुखाएं. सीधी धूप से कपड़े जल्दी खराब हो जाते हैं. आप सिल्क की साड़ी को छांव में उल्टा कर के सुखाएं.
इन बातों का रखें ख्याल
कपड़ों को लंबे टाइम तक स्टोर करने के कारण उनमें गंध आ जाती है. इस परेशानी से बचने के लिए लोग नेफ्थलीन बॉल्स का इस्तेमाल करते हैं. सिल्क के कपड़ों के साथ ऐसा नहीं करें. सिल्क के कपड़ों में नेफ्थलीन की गोलियां न रखें. सिल्क के कपड़ों को हैंगर में नहीं टांगे. अगर हैंगर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप लोहे के हैंगर का इस्तेमाल नहीं करें. आप प्लास्टिक हैंगर का यूज करें. साड़ी को बीच बीच में आप बाहर निकालें और इसके फोल्ड को बदलें. ऐसा करने से निशान नहीं पड़ते हैं.
यह भी पढ़ें- Saree for Wedding Function: शादी फंक्शन में गेटअप को लेकर हैं परेशान, यहां पर देखें लेटेस्ट ट्रेंड