Kadhi Chaawal Recipe: सिंपल से लंच को बनाएं बच्चों का फेवरेट, यहां जानें कढ़ी चावल बनाने का आसान तरीका
Kadhi Chaawal Recipe: कढ़ी चावल एक ऐसा व्यंजन है जिसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं. चाहे त्योहार हो या सामान्य दिन, इसका स्वाद हर मौके पर लोगों को पसंद आता है.
By Saurabh Poddar | May 29, 2025 3:22 PM
Kadhi Chaawal Recipe: भारतीय रसोई की बात हो और कढ़ी चावल का नाम न आए ऐसा हो ही नहीं सकता. यह एक ऐसी रेसिपी है जिसे उत्तर भारत से लेकर पश्चिम भारत तक के लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं और पूरा स्वाद लेकर खाते हैं. खट्टी-मीठी कढ़ी और सादे गरमागरम चावल का मेल न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होता है बल्कि पेट के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. कढ़ी का स्वाद उसमें डाले जाने वाले बेसन, दही और खास तड़के से आता है. यह हल्का, आसानी से पचने वाला और हैल्दी डिश है जो गर्मियों में खास तौर पर पसंद किया जाता है. यह एक ऐसी डिश है जिसे घर पर तैयार कर आप सिंपल से लंच को सभी का फेवरेट बना सकते हैं. तो चलिए घर पर इसे तैयार करने का सबसे आसान तरीका जानते हैं.
एक बर्तन में दही और बेसन डालकर अच्छे से फेंट लें ताकि गांठ न रहें.
इसमें हल्दी, नमक और पानी मिलाकर पतला घोल तैयार कर लें.
अब एक पैन में तेल या घी गर्म करें. उसमें राई, मेथी दाना, हींग, करी पत्ता, सूखी लाल मिर्च और हरी मिर्च डालें. मसाले चटकने के बाद तैयार किया हुआ दही-बेसन का मिश्रण डालें.
अब इसे धीमी आंच पर करीब 15–20 मिनट तक पकने दें और बीच-बीच में चलाते रहें ताकि कढ़ी तले में न लगे.
जब कढ़ी गाढ़ी हो जाए और ऊपर से झाग हट जाए, तो समझिए आपकी खट्टी कढ़ी तैयार है.
चावल बनाने का तरीका
सबसे पहले 1 कप बासमती चावल को धोकर 2 कप पानी में पकाएं. अब आपको इसमें स्वादानुसार नमक डाल देना है और ढककर इसे पकाना है. जब चावल पूरी तरह से पक जाए और सॉफ्ट हो जाए तो उसे चूल्हे से उतार लें.