Singhare ke Laddu: सिंघाड़े के लड्डू से बढ़ाएं मिठास, जानिए इसे तैयार करने की विधि

Singhare ke Laddu: सिंघाड़े के आटे से आपने अक्सर हलवा बनाया होगा पर क्या आपने कभी इस आटे से बने लड्डू को ट्राई किया. आप इस लड्डू को आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस लड्डू को बनाने का तरीका.

By Sweta Vaidya | July 26, 2025 1:40 PM
an image

Singhare ke Laddu, Sawan Recipe: सावन के महीने में कुछ स्पेशल मीठा खाने का मन है तो आप सिंघाड़े के आटा से बने लड्डू को ट्राई जरूर करें. सिंघाड़ा के आटे का सेवन व्रत में अधिकतर होता है. इससे आमतौर पर हलवा बनाया जाता है. सिंघाड़े के आटे से बने लड्डू काफी टेस्टी होते हैं और आप कम चीजों से आसानी से तैयार कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल से सिंघाड़े के आटे का लड्डू बनाने की आसान विधि. 

सिंघाड़े के आटे का लड्डू बनाने के लिए सामग्री 

  • सिंघाड़े का आटा – 1 कप
  • देसी घी- एक कप
  • पिसी चीनी या गुड़- स्वादानुसार
  • काजू-बादाम- आधा कप
  • इलायची पाउडर- आधा छोटा चम्मच
  • नारियल का बुरादा- 2 बड़े चम्मच 

यह भी पढ़ें- Chana Dal Laddu: हर खुशी के मौके को बनाएं खास, चना दाल से तैयार करें स्वाद से भरपूर लड्डू 

सिंघाड़े के आटे का लड्डू बनाने की विधि (Singhare ke Laddu Recipe)

  • सिंघाड़े के आटे का लड्डू बनाने के लिए आप एक कड़ाही में घी गर्म करें. अब आप इसमें सिंघाड़े का आटा डालें और धीमी आंच पर सुनहरा होने तक लगातार चलाते रहें.
  • जब आटे से हल्की खुशबू आने लगे और रंग बदल जाए तब आप गैस को बंद कर दें. एक कड़ाही में आप ड्राई फ्रूट जैसे काजू, बादाम को घी डालकर फ्राई कर लें और हल्का फ्राई होने के बाद आप इसे निकाल लें. आप नारियल का बुरादा को डालें. इसे भी जल्दी ही निकाल लें. आप ड्राई फ्रूट को दरदरा पीस कर आटे में मिला दें.
  • आटे को हल्का गुनगुना होने तक ठंडा करें. अब इसमें आप अब पिसी चीनी या पाउडर किया हुआ गुड़ और इलायची पाउडर मिलाएं. अब आप इसमें कटे हुए काजू और बादाम को डालें. इसमें आप घी और दरदरा पिसा हुआ काजू और बादाम को डालें. जब मिश्रण थोड़ा गर्म रहे तभी हाथ से अच्छे से बांधकर लड्डू बना लें. 

यह भी पढ़ें- Aloo Stuffed Idli: सुबह के नाश्ते को बनाएं स्पेशल इस टेस्टी स्टफ्ड इडली रेसिपी के साथ

यह भी पढ़ें- Moong Dal Chips: अब चाय के साथ मिलेगा कुरकुरे स्वाद का मजा, बनाएं मूंग दाल चिप्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version