शहद
चेहरे की रंगत निखारने के लिए शहद का इस्तेमाल कई सालों से किया जा रहा है. इसके इस्तेमाल से चेहरे पर मौजूद पिंपल्स के निशान को खत्म भी किया जा सकता है. शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाएं जाते हैं, जो स्किन में पिम्पल्स को बढ़ने से रोकते हैं और आपको क्लीयर स्किन प्रदान करने में सहयोग करते हैं. आप अपने चेहरे पर डायरेक्ट शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप इसे फेस पैक या स्क्रब के रूप में भी अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. शहद से स्क्रब तैयार करने के लिए आप इसमें कुछ मात्रा में चीनी भी मिला सकते हैं, इससे स्किन मुलायम और नम रहती है.
खीरा
खीरे के इस्तेमाल से चेहरे में मौजूद काले घेरे या डर सर्कल को कम किया जाता है, इसके इस्तेमाल से आप अपने चेहरे में मौजूद पिम्पल्स के दाग को भी कम कर सकते हैं, इसके लिए खीरे को अच्छी तरह से घिस लें और इसे अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर चेहरे को पानी से धो लें. आप चाहें तो खीरे को पतला-पतला काट कर भी अपने चेहरे में लगा सकते हैं.
Also read: Hair Care: ये है बालों को लंबा करने का राज
Also read: Skin Care Tips: मखाने के सेवन से चेहरे को मिलते हैं ये चमत्कारी फायदे
बेसन
बेसन के इस्तेमाल से भी आप अपने चेहरे में मौजूद पिंपल्स के दाग हटा सकते हैं, इसके लिए आप अपने चेहरे में बेसन से बना फेस पैक लगा सकते हैं, बेसन से बना फेस पैक, ऑयली स्किन की समस्या को भी समाप्त करता है, जिससे चेहरे पर पिंपल्स कम आते हैं.
एलोवेरा जेल
आपके चेहरे में जिस जगह पर आपको पिम्पल्स के निशान नजर आ रहे हैं, उस स्थान पर नियमित रूप से एलोवेरा जेल लगाएं और इसे चेहरे पर 20 से 25 मिनट तक लगा रहने दें और फिर चेहरा धो लें, ऐसा करने से चेहरे पर मौजूद पिम्पल्स के दाग आसानी से कम हो जाते हैं.
Also read: Hair Care Tips: बालों में रोज तेल लगाने से बालों को हो सकती हैं ये समस्याएं
Disclaimer: इस आर्टिकल में मौजूद किसी भी सुझाव का प्रयोग अपनी स्किन में करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें या फिर डॉक्टर से परामर्श ले लें.