Skin Care Tips: त्वचा के लिए वरदान है शहद, जानें क्या है उपयोग करने का सही तरीका
Skin Care Tips: हमारे किचन में ही ऐसी कई सामग्रियां हमें मिल जाती है, जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती है, इनमें से एक शहद भी है, इसका इस्तेमाल स्किन केयर में किया जा सकता है. इस लेख में स्किन केयर में शहद का इस्तेमाल किन-किन तरीकों से किया जा सकता है, इस बारे में बतलाया जा रहा है.
By Tanvi | August 25, 2024 4:43 PM
Skin Care Tips: अच्छी स्किन पाने के लिए लोग अपने चेहरे पर ऐसे उत्पादों का इस्तेमाल करने लगते हैं, जिससे स्किन संबंधी समस्या और बढ़ जाती है, ऐसे में हर कोई चाहता है कि अच्छी स्किन पाने के लिए केमिकल से बने उत्पादों की जगह वो ऐसे चीजों को अपने प्रयोग में लाए, जो प्राकृतिक हो और उसकी स्किन को बिना नुकसान पहुंचाए स्वस्थ और सुंदर बनाए रखने में मदद करे. हमारे किचन में ही ऐसी कई सामग्रियां हमें मिल जाती है, जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती है, इनमें से एक शहद भी है, इसका इस्तेमाल स्किन केयर में किया जा सकता है. इस लेख में स्किन केयर में शहद का इस्तेमाल किन-किन तरीकों से किया जा सकता है, इस बारे में बतलाया जा रहा है.
होंठों का ख्याल रखने में
शहद का इस्तेमाल लिप केयर में भी किया जा सकता है, इसके लिए आपको करना बस यह है कि 1 चम्मच शहद में आधा चम्मच चीनी डालकर उसे अपने होंठों पर 15 से 20 सेकेंड तक स्क्रब करना है और फिर धो लेना है, इससे आपके होंठ मुलायम होंगे और उनमें चमक भी आएगी.
अपने स्किन को नमी प्रदान करने लिए और ग्लोइंग बनाने के लिए आप शहद का इस्तेमाल फेस मास्क के रूप में भी कर सकते हैं, इसके लिए आपको करना बस यह है कि इसे अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाए रखना है और फिर धो लेना है.
स्किन टोनर की तरह करें इस्तेमाल
शहद का इस्तेमाल आप एक अच्छे स्किन टोनर के रूप में भी कर सकते हैं, इसके लिए आपको करना बस यह है कि शहद की कुछ बूंदों को गुलाब जल के साथ मिलाकर अपने चेहरे पर टोनर के रूप में इसका इस्तेमाल करना है, ऐसा करने से आपकी स्किन का पीएच संतुलित रहेगा.