ज्यादा पानी पिएं
गर्मी में पसीना अधिक निकलता है जिससे शरीर में पानी की कमी हो जाती है. इसलिए दिन भर में कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूर पीएं. पानी पीने से हमेशा त्वचा साफ और दमकती रहती है.
तरबूज और खीरा खाएं
तरबूज और खीरा में पानी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ये न केवल शरीर को ठंडक देते हैं, बल्कि इसमें एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन भी होते हैं जो त्वचा की चमक को हमेशा बरकरार रखते हैं.
यह भी पढ़ें- Skincare Tips: सोने सा चमकेगा आपका चेहरा, बस हल्दी और बेसन का करें इस तरह इस्तेमाल
ये भी पढ़ें- Beauty Tips: चेहरे अब नहीं बचेंगे एक भी दाग-धब्बे और मुंहासे, जानें छुटकारा पाने के आसान घरेलु नुस्खे
दही
दही गर्मी में शरीर को ठंडक देने के लिए बहुत अच्छा उपाय है. इसके अलावा, दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है और त्वचा से जुड़ी समस्याओं को कम करने में मदद करता है.
नारियल पानी
गर्मी में नारियल पानी पीना बहुत फायदेमंद होता है. ये हमारे शरीर को तुरंत ठंडक पहुंचाता है, इसे रोजाना एक गिलास पीने आपका चेहरा तरोताजा रहता है.
ड्राई फ्रूट और बीज
बादाम, अखरोट, चिया सीड्स और फ्लैक्स सीड्स ओमेगा-3 फैटी एसिड्स से भरपूर होते हैं जो त्वचा को अंदर से पोषण देते है और सूजन कम करते हैं.
नींद और तनाव कम करें
डाइट के साथ-साथ अच्छी नींद और तनाव से बचना भी बहुत जरूरी है. तनाव हमारे त्वचा को बेजान और रूखा बना देता है. आपको कम से कम 7-8 घंटे की नींद लेनी चाहिए और अपने तनाव को कम करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Beauty Tips: चेहरे को ग्लोइंग बनाना नहीं पड़ेगा जेब पर भारी, घर पर आसानी से पाएं पार्लर जैसा फेशियल निखार
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.