Skin Care Tips: गर्मी में भी बरकरार रखेगा चेहरे की चमक, बस डाइट में शामिल कर लें ये चीज

Skin Care Tips: बढ़ते तापमान के कारण चेहरे में जलन, सूजन और पिंपल होने लगते हैं. अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ बेहतरीन चीजों को डाइट में शामिल करने के बारे में बताने जा रहें है, जो त्वचा की चमक को इस गर्मी में भी बरकरार रखेगा.

By Priya Gupta | May 20, 2025 8:58 AM
an image

Skin Care Tips: गर्मी का मौसम आते ही शरीर को ठंडक और ताजगी की जरूरत होती हैं. इसके अलावा, इस मौसम में अपने चेहरे का खास ख्याल रखना भी बहुत जरूरी होता है, क्योंकि तेज धूप के कारण स्किन झुलस और जलन जैसी कई समस्याएं होने लगती हैं. इन दिनों सही डाइट लेना न केवल आपके शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि स्किन को भी निखारता है. ऐसे में चलिए जानते हैं गर्मी में किन-किन चीजों को हम अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं जिससे स्किन की ग्लो बरकरार रहे.  

ज्यादा पानी पिएं

गर्मी में पसीना अधिक निकलता है जिससे शरीर में पानी की कमी हो जाती है. इसलिए दिन भर में कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूर पीएं. पानी पीने से हमेशा त्वचा साफ और दमकती रहती है.

तरबूज और खीरा खाएं

तरबूज और खीरा में पानी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ये न केवल शरीर को ठंडक देते हैं, बल्कि इसमें एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन भी होते हैं जो त्वचा की चमक को हमेशा बरकरार रखते हैं. 

यह भी पढ़ें- Skincare Tips: सोने सा चमकेगा आपका चेहरा, बस हल्दी और बेसन का करें इस तरह इस्तेमाल

ये भी पढ़ें- Beauty Tips: चेहरे अब नहीं बचेंगे एक भी दाग-धब्बे और मुंहासे, जानें छुटकारा पाने के आसान घरेलु नुस्खे

दही 

दही गर्मी में शरीर को ठंडक देने के लिए बहुत अच्छा उपाय है. इसके अलावा, दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है और त्वचा से जुड़ी समस्याओं को कम करने में मदद करता है. 

नारियल पानी

गर्मी में नारियल पानी पीना बहुत फायदेमंद होता है. ये हमारे  शरीर को तुरंत ठंडक पहुंचाता है, इसे रोजाना एक गिलास पीने आपका चेहरा तरोताजा रहता है. 

ड्राई फ्रूट और बीज

बादाम, अखरोट, चिया सीड्स और फ्लैक्स सीड्स ओमेगा-3 फैटी एसिड्स से भरपूर होते हैं जो त्वचा को अंदर से पोषण देते है और सूजन कम करते हैं. 

नींद और तनाव कम करें

डाइट के साथ-साथ अच्छी नींद और तनाव से बचना भी बहुत जरूरी है. तनाव हमारे त्वचा को बेजान और रूखा बना देता है. आपको कम से कम 7-8 घंटे की नींद लेनी चाहिए और अपने तनाव को कम करना चाहिए. 

यह भी पढ़ें- Beauty Tips: चेहरे को ग्लोइंग बनाना नहीं पड़ेगा जेब पर भारी, घर पर आसानी से पाएं पार्लर जैसा फेशियल निखार

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version