Skin Care Tips: काली कोहनियों से हैं परेशान? तो घर बैठे अपनाएं ये टिप्स
Skin Care Tips: क्या आपकी कोहनियां काली और रूखी हो गई हैं? तो घबराएं नहीं, आज हम आपके लिए इस आर्टिकल कुछ घरेलू उपाय लेकर लाए हैं, जिससे आप अपने कोहनी के कालेपन को दूर कर सकते हैं.
By Priya Gupta | May 30, 2025 8:37 AM
Skin Care Tips: जब हम सुंदरता की बात करते हैं, तो अक्सर ध्यान सिर्फ चेहरे पर ही जाता है. लेकिन असली में सुंदरता वही है, जो शरीर के चारों तरफ दिखे. जैसे हम अपने चेहरे का ख्याल रखते हैं, वैसे ही शरीर के अन्य हिस्सों की सफाई और सुंदरता भी जरूरी है. इन्हीं हिस्सों में से एक है हमारी कोहनी, जिसे अक्सर भूल जाते हैं. ये शरीर का ऐसा हिस्सा है, जो अक्सर धूल और गंदगी के कारण काला पड़ जाता है. समय के साथ इसमें काली परतें भी जमने लगती है, जो देखने में बहुत भद्दा और आत्मविश्वास को भी प्रभावित करती हैं. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहें है, जिससे आप कोहनियों के कालेपन को दूर कर सकते हैं.
शहद और नींबू का पैक इस्तेमाल करें
नींबू में एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन C और नेचुरल ब्लीचिंग के गुण पाया जाता है, वहीं, शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करने का काम करता है. इसके लिए आप 4 चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच शहद को मिलाकर अपने काली कोहनियों के ऊपर 15 मिनट तक लगाकर रखें. फिर इसे अच्छे से मालिश करें और गुनगुने पानी से धो लें.
इसके लिए आप 1 चम्मच बेसन, 2 चम्मच दूध में 1 चुटकी हल्दी मिलाकर पैक बना लें. फिर कोहनियों पर लगाएं, 15 मिनट बाद इसे अच्छे से रगड़कर साफ करें. ये पैक हफ्तेभर में आपके काली कोहनी को सुंदर और साफ बनाने में मदद करता है.
नारियल तेल से मालिश
नहाने के बाद, कोहनी में नारियल तेल को लगाकर हल्के हाथों से अच्छे से मालिश करें. ये स्किन को पोषण देता है, साथ ही कालेपन को भी दूर करने में मदद करता है.