Skin Care Tips: सनबर्न और टैनिंग से हैं परेशान? अपनाएं ये घरेलू उपाय, चेहरा दिखेगा तरोताजा

Skin Care Tips: क्या आपके भी चेहरे में धूप के कारण काली परत जम गई हैं? तो घबराए नहीं आज हम आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स लेकर आए है जो आपके चेहरे में जमी हुई टैनिंग को दूर भगाने के लिए बहुत फायदेमंद है.

By Priya Gupta | April 22, 2025 5:40 PM
an image

Skin Care Tips: गर्मियों की तेज धूप से सिर्फ पसीना नहीं निकलता, बल्कि ये हमारी त्वचा पर भी बुरा असर डालता है. धूप के कारण से आने वाली रोशनी से त्वचा मुरझाने लगती हैं और धीरे-धीरे टैनिंग की लेयर जम जाती हैं. जिससे त्वचा काली और रूखी नजर आने लगती हैं. जिसके कारण बहुत से लोग बाजार में मिलने वाली टैन रिमूवल क्रीम और स्क्रब का सहारा लेते हैं, जो केमिकल के कारण त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इससे बचने के लिए आज हम आपको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में बताएंगे जो न सिर्फ असरदार हैं, बल्कि स्किन को बिना नुकसान पहुंचाए आपकी खोई हुई चमक को वापस ला सकता है.


बर्फ से मसाज 

सूती के कपड़े में बर्फ को लपेटकर आप अपनी चेहरे में टैनिंग वाले जगह पर रगड़ें. इससे आपके त्वचा को ठंडक मिलती हैं साथ ही ये सूजन और जलन को भी कम करने में मदद करता है. 

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: गर्मी में चेहरे की चिपचिपाहट का पक्का इलाज, अपनाएं ये कूल टिप्स, स्किन रहेगी फ्रेश 

एलोवेरा जेल

इसके लिए सबसे पहले फ्रेश एलोवेरा जेल लें और उसे रात में सोने से पहले पूरे चेहरे और गले पर लगाएं. फिर इसे सुबह धो लें. ये धूप से जमे सनबर्न और टैन को दूर करने में मदद करता है साथ ही स्किन को ठंडक और नमी प्रदान करता है. 

कच्चा दूध और गुलाब जल

कच्चा दूध और गुलाब जल दोनों को बराबर मात्रा में मिलाएं और कॉटन के मदद से त्वचा पर लगाएं. फिर इसे 15 मिनट के बाद धो लें. ये त्वचा चमक और जमे हुए हल्के टैन को दूर करने में बहुत लाभकारी होता है. 

दही, बेसन और हल्दी का फेस पैक 

इसके लिए 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच दही और थोड़ा स हल्दी मिलाकर एक फैस पैक बनाएं. फिर इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करके पानी से धो लें. ये स्किन को गहराई के साथ साफ करता है और धूप से बनी हुई टैनिंग को जल्द हटाता है. 

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: नेचुरल ग्लो की चाबी है ये फेस पैक, लगाने के बाद सब पूछेंगे चमकती त्वचा का क्या है राज?

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version