कैसे होती है टैनिंग
अधिकांश बाहर रहने से हमारी त्वचा पॉल्युशन और सूरज कि किरणों के संपर्क रहती है, जिसके कारण हमारे शरीर में टैनिंग होती है. इस वजह से स्किन टोन अन- इवन दिखती है. इसके अलावा दिन भर भाग दौड़ करने से पैरों में गंदगी जमा हो जाती है जिससे टैनिंग दिखने लग जाती है. वहीं मिलेनिन कि बढ़ती मात्र भी इसका एक मुख्य कारण है, जो की त्वचा पर कालेपन को बढ़ा देती है.
यह भी पढ़ें: Feet Tan Removal Tips: सन टैनिंग से पैर हो गए हैं काले, बिना पार्लर जाए घर पर हटाएं पैरों से जिद्दी कालापन
कैसे हटाए टैनिंग
पैरों की टैनिंग हटाने के लिए 4 चीजें बेहद जरूरी है. शैंपू, कॉलगेट, सोडा, नींबू इन चीजों की मदद से हम मिनटों में पैर की टैनिंग को दूर कर सकते हैं.
शैंपू का ऐसे करें इस्तेमाल
सबस पहले एक शैंपू का पैकेट लें. उसमें आधा चम्मच कॉलगेट, 2 चम्मच नींबू और 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिला लेंगे. इसके बाद इस मिश्रण को हम अपने पैरों पर अच्छे से लगा लेंगे. उसके बाद इसे लगभग 10 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने देंगे. टाइम पूरा होने के बाद इसे एक गीले कपड़े से अच्छे से पोंछ लेंगे और पानी से पैर को धो लेंगे. ऐसा करने से पैर की टैनिंग जल्द से जल्द दूर हो जाएगी. हफ्ते में 2 से 3 बार ऐसा करने से पैर खूबसूरत लगने लगेंगे.
यह भी पढ़ें: Beauty Tips: शादी से पहले पैरों की हटाएं टैनिंग, ये हैं 5 आसान घरेलू उपाय
सोडा से दूर होगा कालापन
ये सभी लोग जानते है कि बेकिंग सोडा में ब्लीचिंग के गुण होते हैं, जो कि दाग- धब्बों और काले पान को दूर करने में काफी मदद करता है. इसे में हम कई तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे बेकिंग सोडा में को पनि में मिलाकर तैयार पेस्ट को पैर के उन जगहों पर लगाएंगे जहां ज्यादा टैनिंग हैं. ऐसा हम रात में सोने से पहले लगा सकते है और पानी से धो कर सो जाएंगे. इससे जिन जगहों पर टैनिंग है वो धीरे-धीरे साफ हो जाएंगे. इस तरह से पैरों कि टैनिंग को आसानी से दूर किया जा सकता है.