Skin Care Tips: नेचुरल ग्लो की चाबी है ये फेस पैक, लगाने के बाद सब पूछेंगे चमकती त्वचा का क्या है राज?
Skin Care Tips: अगर आप भी अपने चेहरे को चांद जैसा चमकाना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए बहुत अच्छा फेस पैक लेकर आए है. जो आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा. चलिए जानते हैं इसे बनाने और इसके फायदे के बारे में अच्छे से.
By Priya Gupta | April 15, 2025 11:17 AM
Skin Care Tips: आज का दौर ऐसा है जहां हर कोई फिट दिखना चाहता है, साथ ही बेदाग और सुंदर त्वचा भी रखना चाहता है. बढ़ते प्रदूषण, खराब खानपान और तनाव का सीधा असर हमारी त्वचा पर पड़ता है. जिससे हमारा स्किन खराब होने लगता हैं. स्किन को सही रखने के लिए हम बाजार में मिलने वाले कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है? इनमें छिपे हानिकारक केमिकल्स स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको प्रकृति से मिला वरदान चंदन (Sandalwood) और मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल के बारे में बताएंगे, जो कि आपके स्किन के लिए बहुत फायदेमंद हैं. इसको लगाने से आपका स्किन चांद की तरह चमकने लगेगा.
चंदन और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
चमचमाती धूप से हमारी स्किन डल होने लगती है. ऐसे में हम स्किन की रंगत को निखारने के लिए चंदन और मुल्तानी मिट्टी से बने फेस पैक को चेहरे पर लगा सकते हैं. दोनों में एंटीसेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो कि पिंपल, दाग-धब्बे और चेहरे की रंगत बरकरार रखने में मददगार साबित होता है. ऐसे में चंदन और मुल्तानी मिट्टी से फेस पैक बनाने का तरीका जानते हैं.