Skin Care Tips: रोज की भागदौड़ में भी चमकेगा चेहरा, इन चीजों से पाएं नेचुरल ग्लो 

Skin Care Tips: आजकल लाइफस्टाइल में काफी बदलाव आ गया है. भागदौड़ भरी जिंदगी में त्वचा का ख्याल रखना आसान काम नहीं है. प्रदूषण और सही स्किन केयर नहीं फॉलो कर पाने के कारण डेड स्किन सेल्स की समस्या हो जाती है. इस समस्या को दूर करने के लिए आप इन स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं.

By Sweta Vaidya | June 8, 2025 10:06 AM
an image

Skin Care Tips: चेहरे पर जब नेचुरल ग्लो बना रहता है तो कॉन्फिडेंस भी बढ़ जाता है. तेजी से दौड़ती भागती जिंदगी में लोगों के पास सेल्फ केयर करने का टाइम कम होता है. ऐसे में इसका बुरा असर त्वचा पर पड़ता है. प्रदूषण और सही स्किन केयर नहीं फॉलो कर पाने के कारण डेड स्किन सेल्स की समस्या हो जाती है. इस कारण से स्किन की चमक फीकी पड़ जाती है. इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए आप होममेड स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे स्क्रब के बारे में जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं.

कॉफी से तैयार करें स्क्रब

चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए आप कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये स्क्रब डेड स्किन सेल्स को हटाकर फेस को नेचुरल ग्लो देता है. इस को बनाने के लिए आप एक चम्मच कॉफी में एक चम्मच शहद को मिला लें और एक पेस्ट तैयार कर लें. इस स्क्रब को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें. थोड़ी देर के बाद फेस को साफ पानी से धो लें. 

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: गुलाबी और सॉफ्ट होंठ अब हैं एक कदम दूर, घर पर आसानी से बनाएं लिप मास्क

हल्दी से बना स्क्रब

हल्दी और बेसन का इस्तेमाल स्किन केयर में सालों से होता आ रहा है. ये दोनों चीजें आसानी से घर पर मिल जाती हैं. इन दोनों का इस्तेमाल चेहरे को खूबसूरत बनाता है. आप एक चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी को मिला दें. अब इसमें थोड़ी सी दही मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. इसे फेस पर लगाएं और 10 मिनट के लिए रहने दें. जब टाइम पूरा हो जाए तो इसे धोकर साफ कर लें.

केले से तैयार किया हुआ स्क्रब

इस स्क्रब को बनाने के लिए आप एक केला को मैश करें और उसमें ओट्स पाउडर को मिला लें. इसमें दूध को भी मिक्स कर लें और एक पेस्ट बना कर चेहरे पर लगा लें. इस को लगाने से स्किन सॉफ्ट होती है.स्क्रब का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार से ज्यादा नहीं करें. 

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: क्लियर और ग्लोइंग स्किन अब पाएं आसान स्टेप्स में, देखने वाला भी हो जाएगा हैरान

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.


संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version