Skin Care Tips: डार्क अंडरआर्म्स की परेशानी? छुटकारा पाने के इन घरेलू तरीके का करें यूज
Skin Care Tips: कई बार अंडरआर्म्स का रंग ज्यादा ही डार्क हो जाता है और इस वजह से अक्सर महिलाएं परेशान रहती हैं. इस समस्या के कारण अपनी पसंदीदा ड्रेस पहनने से पहले उन्हें सोचना पड़ता है. डार्क अंडरआर्म्स की समस्या को दूर करने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय का इस्तेमाल कर सकते हैं.
By Sweta Vaidya | May 14, 2025 1:41 PM
Skin Care Tips: अंडरआर्म्स की स्किन का रंग बाकी की त्वचा से गहरा होता है. कई बार अंडरआर्म्स का रंग ज्यादा ही डार्क हो जाता है और इस वजह से अक्सर महिलाएं परेशान रहती हैं. इस समस्या के कारण अपनी पसंदीदा ड्रेस पहनने से पहले उन्हें सोचना पड़ता है. अंडरआर्म्स के कालेपन की समस्या कई वजह से हो सकती है. शेविंग, कपड़ों या फिर स्किन से अधिक कॉन्टैक्ट के कारण होता है. अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. डार्क अंडरआर्म्स को दूर करने के लिए आप कुछ घरेलू उपपाय का इस्तेमाल कर सकते हैं.
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
अंडरआर्म्स को ब्राइट करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. बेकिंग सोडा और पानी का एक घोल तैयार करें. इसे आप अंडरआर्म्स पर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें. थोड़ी देर के बाद आप इसे साफ पानी से साफ कर लें.
अगर आप भी डार्क अंडरआर्म्स की समस्या से परेशान हैं तो आप हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं. हल्दी और दही का एक पेस्ट तैयार कर लें. इसे आप काले हो चुके एरिया पर लगाएं. इस पेस्ट का इस्तेमाल से आपको फायदा मिलेगा.
नींबू का यूज
नींबू का इस्तेमाल आप डार्क अंडरआर्म्स की पिगमेंटेशन को कम करने के लिए भी कर सकते हैं. नींबू में ब्लीचिंग गुण होते हैं जो स्किन को लाइट करने में मदद करता है. नींबू से आपकी स्किन साफ हो जाती है. नींबू को आप काटकर स्किन पर रगड़ें और कुछ देर के बाद पानी से साफ कर लें. अगर आपको स्किन पर जलन होती है तो आप नींबू को लगाने से बचें.