बेसन का करें इस्तेमाल
चेहरे की चमक को बरकरार रखने के लिए और स्किन से जुड़ी परेसहनी को दूर करने के लिए आप बेसन से बने पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप बेसन और दही को साथ में मिक्स करें और एक पेस्ट बनाएं. अब इस पेस्ट को आप फेस पर लगाएं. इसे कुछ देर के लिए लगा रहने दें और फिर इसे पानी से साफ कर लें.
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: मानसून में स्किन रखें चमकदार, इन फेस पैक का करें यूज
एलोवेरा के यूज से मिलेगा फायदा
स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आप एलोवेरा और खीरा का इस्तेमाल कर सकते हैं. खीरे का पेस्ट तैयार कर लें और इसमें एलोवेरा जेल को मिक्स करें. एलोवेरा और खीरा से तैयार पेस्ट को अपने फेस पर लगाएं और 15 मिनट के बाद इसे धो लें. इस फेस पैक का इस्तेमाल स्किन को हाइड्रेटेड रखता है.
दही से बनाएं फेस पैक
दही का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद है. ये त्वचा के लिए भी लाभदायक है. स्किन की ग्लो को बढ़ाने के लिए आप दही और चावल के आटे का इस्तेमाल करें. आप एक चम्मच चावल के आटे में दही को मिक्स कर के एक पेस्ट तैयार कर लें. इस मिश्रण को आप स्किन पर अप्लाई करें. इसे 15 मिनट के लिए रहने दें और फिर पानी से साफ कर लें.
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: स्किन प्रॉब्लम को दूर करने में करें हल्दी का यूज, जानिए त्वचा से जुड़े फायदे
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: मलाई से बने फेस पैक का कमाल, पाएं सॉफ्ट और ब्राइट स्किन
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.