इस तरह से करें इस्तेमाल
पहला तरीका
बीटरूट का इस्तेमाल आप फेस पैक के जरिए कर सकते हैं. आप चुकंदर और बेसन का फेस मास्क बना सकते हैं. इसके लिए चुकंदर के रस को निकालना है. अब एक बड़े चम्मच बेसन को लें और इसमें चुकंदर के रस को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें. अब इस पेस्ट को अपने फेस पर लगाएं और 15 मिनट के बाद इसे साफ कर लें.
दूसरा तरीका
अगर आप भी स्किन की समस्या से आराम चाहते हैं तो आप एलोवेरा और चुकंदर का इस्तेमाल कर सकते हैं. एलोवेरा के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसको बनाने के लिए एलोवेरा जेल में चुकंदर के रस को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और इसे आप चेहरे पर लगाएं. कुछ देर बाद पानी से चेहरे को धो कर साफ कर लें.
यह भी पढ़ें: Dry Lips Care Tips: बदलते मौसम में अपनाएं ये लिप केयर, पाएं स्मूद और सॉफ्ट होंठ
बीटरूट के फायदे
- बीटरूट में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं. चुकंदर त्वचा की रंगत को निखारता है.
- बीटरूट का इस्तेमाल आप लिप केयर में भी कर सकते हैं. आप चुकंदर की मदद से घर पर लिप बाम तैयार कर सकते हैं. ये होंठ को गुलाबी बनाता है और सॉफ्ट रखता है.
- बीटरूट का इस्तेमाल दाग धब्बों से भी छुटकारा दिलाने में कारगर है.
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: स्किन रहेगी स्पॉटलेस और चमकदार, तुलसी फेस पैक से पाएं ग्लोइंग त्वचा
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: गुलाबी और सॉफ्ट होंठ अब हैं एक कदम दूर, घर पर आसानी से बनाएं लिप मास्क
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.