Skin care: त्वचा पर गर्म तेल की छींटे पड़ने पर क्या करें?
Skin care: अगर खाना बनाते वक्त आपकी स्किन गर्म तेल की छींटों से जल जाती है, तो नीचे कुछ घरेलू उपाय दिए गए हैं, जो इस स्थिति में आपकी मदद करेंगे.
By Tanvi | August 2, 2024 11:47 PM
Skin care: किचन में काम करते वक्त कई बार ऐसा होता है कि कढ़ाई से तेल छिटक कर शरीर के अंगों जैसे कि हाथ और चेहरे पर भी लग जाता है, जिससे स्किन जल जाती है. किचन में काम करने वाले लोग इस बात को उतना महत्व नहीं देते हैं, लेकिन ये छोटी समस्या कब बड़ी समस्या में परिवर्तित हो जाए कहा नहीं जा सकता है, इसलिए इस मामले में सावधान रहने की आवश्यकता है. कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि शरीर का कोई अंग जब इस प्रकार तेल से जल जाए तो क्या करना चाहिए. इस लेख में आपको इससे संबंधित कुछ घरेलू उपायों के बारे में बतलाया गया है. जिसे आपको तुरंत अपनाना चाहिए और ये आपको जलन से तुरंत आराम देने में मदद करेगें क्योंकि अगर आप इस समस्या का समाधान करने में देर करेंगे तो ये समस्या आपको और ज्यादा तकलीफ देगी.
ठंडा पानी और बर्फ
अगर आपका हाथ गर्म भाप, तेल की छीटें या फिर गर्म पानी से जल जाए तो आपको जितनी जल्दी हो सके इसे ठंडे पानी में डाले या फिर उस जगह पर बर्फ लगाएं. ऐसा करने से आपको तुरंत ही आराम मिलेगा.
आप जली हुई जगह पर एलोवेरा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, ऐसा करने से आपकी जली हुई त्वचा को ठंढक मिलेगी, जिससे वो जल्दी ठीक हो जाएगी. आप एलोवेरा के पौधे से एलोवेरा का जेल निकालकर इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप बाजार में मिलने वाला रेडिमेट एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं.
ठंडे दूध का इस्तेमाल करें
गर्म तेल से जलने पर आप जली हुई जगह पर ठंडे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं, ठंडे दूध का इस्तेमाल करने से आपकी जली हुई त्वचा को आराम मिलता है.