Skin Products For Pimples: सैलिसिलिक एसिड फेसवॉश
अगर आपकी स्किन ऑयली है और बार-बार पिंपल्स निकलते हैं तो सैलिसिलिक एसिड वाला फेसवॉश फायदेमंद हो सकता है. यह स्किन की गहराई से सफाई करता है और पोर्स को क्लीन रखता है. इससे मुहांसों की समस्या धीरे-धीरे कम होती है.
Skin Products For Pimples: नॉन-कॉमेडोजेनिक मॉइश्चराइजर
पिंपल्स वाली स्किन को भी मॉइश्चराइज करना जरूरी होता है. नॉन-कॉमेडोजेनिक मॉइश्चराइजर स्किन को हाइड्रेट रखता है लेकिन पोर्स को बंद नहीं करता. इससे स्किन सॉफ्ट बनी रहती है और नए पिंपल्स नहीं निकलते.
ये भी पढ़ें: Dry Hair Treatment: रूखे-बेजान बाल होंगे चमकदार, फ्लैक्स सीड्स मास्क से जानिए घर पर हेयर बोटॉक्स ट्रिक
Skin Products For Pimples: नीम या टी ट्री ऑयल सीरम
नीम और टी ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो पिंपल्स के बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं. ऐसे सीरम स्किन पर हल्के होते हैं और रैश या जलन नहीं करते. इन्हें रात में लगाने से अच्छे रिजल्ट मिल सकते हैं.
Skin Products For Pimples: क्ले बेस्ड फेस मास्क
हफ्ते में 1-2 बार क्ले मास्क लगाना पिंपल्स को कम करने में मदद करता है. यह स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल और गंदगी को बाहर निकालता है. स्किन फ्रेश और क्लीन लगती है.
Skin Products For Pimples: एसपीएफ वाला सनस्क्रीन
पिंपल्स वाली स्किन को सूरज की किरणों से बचाना जरूरी है. ऑयल-फ्री और एसपीएफ वाला लाइटवेट सनस्क्रीन स्किन को प्रोटेक्ट करता है और पिंपल मार्क्स को और गहरा होने से रोकता है. दिन में घर के अंदर भी इसे लगाना फायदेमंद होता है.
ये भी पढ़ें: Morning Health Foods: स्वस्थ रहना है तो सुबह खाली पेट जरूर खाएं ये 5 चीजें, दिखेगा फर्क कुछ ही दिनों में
ये भी पढ़ें: Coconut Water Benefits: कच्चा नारियल पानी पीने से होते हैं ये 7 कमाल के फायदे, डिहाइड्रेशन से लेकर स्किन के लिए रामबाण
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.