दिन में दो बार क्लींजिंग करें
ऑयली स्किन वालों को दिन में कम से कम दो बार (सुबह और रात) अपना चेहरा क्लेंज करना चाहिए. इसके लिए सैलिसिलिक एसिड या नीम वाले फेसवॉश का इस्तेमाल करें. ये पोर्स को डीप क्लीन करते हैं और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाते हैं.
टोनर का इस्तेमाल ना भूलें
क्लेंजिंग के बाद टोनर जरूर लगाएं. टोनर स्किन के पोर्स को टाइट करता है और ऑयल प्रोडक्शन को कंट्रोल करता है. इसके लिए आप गुलाब जल या विच हेजल वाले टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: ग्लोइंग और यंग लुक के लिए अपनाएं ये नेचुरल ब्यूटी सीक्रेट्स
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: ब्यूटी रूटीन में इन नई चीजों को करें शामिल और पाएं ग्लोइंग स्किन
हाइड्रेटिंग लेकिन ऑयल-फ्री मॉइश्चराइजर लगाएं
ऑयली स्किन पर जेल या वॉटर-बेस्ड ऑयल-फ्री मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए. यह स्किन को नमी देता है, चिपचिपापन नहीं बढ़ाता और अतिरिक्त तेल बनने से रोकता है.
सनस्क्रीन लगाना न भूलें
गर्मियों में धूप से स्किन को नुकसान पहुंचता है और ऑयल प्रोडक्शन भी बढ़ जाता है. SPF 30 या उससे ऊपर वाला “मैट फिनिश” सनस्क्रीन यूज करें ताकि चेहरा चिपचिपा ना लगे.
हफ्ते में दो बार एक्सफोलिएशन करें
डेड स्किन और ऑयल बिल्डअप को हटाने के लिए स्क्रब का इस्तेमाल करें. लेकिन ज्यादा स्क्रबिंग न करें वरना स्किन और ज्यादा ऑयल बनाएगी.
फेस मास्क का करें इस्तेमाल
हफ्ते में एक बार मिट्टी (मुल्तानी मिट्टी) या चारकोल बेस्ड फेस मास्क लगाएं. ये स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल सोख लेते हैं और पिंपल्स को भी कम करते हैं.
ये भी पढ़ें: Skincare Tips: गर्मी में धुप से वापस आते ही चहेरे पर करें ये काम, कभी नहीं होगी टैनिंग
ये भी पढ़ें: Multani Mitti Face Packs: गर्मी में मुल्तानी मिट्टी से पाएं ग्लोइंग और ठंडी त्वचा, ये फेस पैक हैं बेस्ट
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.