Skincare Mistakes: इन 5 गलतियों से बचें, वरना आपकी स्किन हो जाएगी खराब

Skincare Mistakes: आइए जानते हैं स्किनकेयर से जुड़ी 5 ऐसी बड़ी गलतियां जिनसे आपको बचना चाहिए.

By Shubhra Laxmi | August 4, 2025 11:25 AM
an image

Skincare Mistakes: हर किसी की चाहत होती है कि उसकी त्वचा हमेशा खूबसूरत, साफ और ग्लोइंग दिखे. इसके लिए हम महंगे प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं. लेकिन कई बार अनजाने में की गई कुछ छोटी-छोटी गलतियां हमारी स्किन को नुकसान पहुंचा देती हैं. खासतौर पर अगर आप अपनी स्किनकेयर रूटीन में लापरवाही बरतते हैं, तो इसका असर धीरे-धीरे त्वचा पर दिखने लगता है. दाग-धब्बे, ड्राईनेस और पिंपल्स जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप उन आम गलतियों को समझें जो स्किन को खराब कर सकती हैं. आइए जानते हैं स्किनकेयर से जुड़ी 5 ऐसी बड़ी गलतियां जिनसे आपको बचना चाहिए.

Skincare Mistakes: अपनी स्किन को सही तरीके से साफ न करना

बहुत से लोग दिन में सिर्फ एक बार ही अपना चेहरा धोते हैं या फिर सही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करते. गंदगी, पसीना और मेकअप के अवशेष अगर चेहरे पर रह जाएं तो ये स्किन में मुहांसे और दाग-धब्बे पैदा करते हैं. इसलिए रोज सुबह और शाम चेहरे को अच्छे क्लेंजर से साफ करें.

ये भी पढ़ें: Health Tips: स्वस्थ शरीर के लिए रोज करें ये 10 मिनट की एक्सरसाइज, जानिए कैसे

ये भी पढ़ें: Skincare Tips: स्किन केयर में ये 5 गलतियां आपकी खूबसूरती को कर रही हैं बर्बाद, अभी जानिए

Skincare Mistakes: सनस्क्रीन लगाना भूल जाना

धूप में बाहर निकलते समय सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी है. यूवी किरणें आपकी स्किन को बुढ़ापे की ओर ले जाती हैं और सनबर्न का खतरा बढ़ाती हैं. कई लोग सोचते हैं कि अगर मौसम ठंडा या बादल छाए हैं तो सनस्क्रीन की जरूरत नहीं. यह बिल्कुल गलत है. हर मौसम में कम से कम SPF 30 वाली सनस्क्रीन जरूर लगाएं.

Skincare Mistakes: ज्यादा मेकअप लगाना और समय पर न हटाना

मेकअप से स्किन ग्लो करती है, लेकिन अगर इसे रात को समय पर न हटाया जाए तो पोर्स बंद हो जाते हैं और स्किन खराब होती है. हमेशा मेकअप हटाने के लिए माइल्ड मेकअप रिमूवर या क्लींजर का इस्तेमाल करें और त्वचा को सांस लेने दें.

ये भी पढ़ें: Glowing Skin Tips: हर मौसम में चमकती त्वचा चाहिए? अपनाएं ये 6 नेचुरल स्किन केयर रूटीन

Skincare Mistakes: स्किन को ज्यादा स्क्रब करना या जोर से रगड़ना

कुछ लोग स्क्रबिंग को जरूरी मानते हैं और इसे रोजाना या जोर-जोर से करते हैं. इससे आपकी स्किन की नेचुरल प्रोटेक्टिव लेयर टूट जाती है, जिससे स्किन रूखी और संवेदनशील हो जाती है. हफ्ते में 2-3 बार ही हल्के हाथों से स्क्रब करें.

Skincare Mistakes: गलत डाइट और कम पानी पीना

आपकी खाने-पीने की आदतें भी आपकी स्किन पर असर डालती हैं. ज्यादा तला-भुना, जंक फूड और कम पानी पीने से स्किन डिहाइड्रेट हो जाती है और दाग-धब्बे बढ़ते हैं. ताजा फल, सब्जियां खाएं और दिन में कम से कम 8 गिलास पानी पीना न भूलें.

ये भी पढ़ें: Why Women Need More Sleep Than Men: महिलाओं को चाहिए पुरुषों से ज्यादा नींद? वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

ये भी पढ़ें: Beauty Tips: चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, रिजल्ट देख चौंक जाएंगे आप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version