Skincare Tips: सर्दियों में फटती त्वचा और पैर-हाथ पर सरसों तेल लगाने के फायदे? जानकार हो जाएंगे दंग
Skincare Tips: अगर आपकी भी त्वचा और पैर-हाथ सर्दी में फट रही हैं, तो सर्दियों में सरसों का तेल लगाना बहुत फायदेमंद हैं. ये आपकी त्वचा को नमी प्रदान करता हैं. जिससे आपकी त्वचा हमेशा मुलायम रहती है. तो आज हम आपको सरसों तेल के फायदे बताएंगे.
By Priya Gupta | January 19, 2025 11:48 AM
Skincare Tips: सर्दी का मौसम अपने अत्यधिक सीमा पर हैं. सर्दियों के मौसम का सबसे ज्यादा प्रभाव हमारी त्वचा पर ही पड़ता हैं. इस मौसम में हमारी त्वचा रूखी और फटने लगती हैं. ऐसे में हम सब अपने चेहरे और पैर-हाथ पर क्रीम या लोशन लगाते हैं. जो चेहरे को तो ठीक रखती है, लेकिन ज्यादा देर तक पैर-हाथों पर नहीं टिकती हैं. जिसके कारण से लोग बहुत परेशान रहते है. ऐसे में आप भी इसका सही और अच्छा नुस्खा ढूंढ रहे है. जो आपकी त्वचा पर होने वाले रूखेपन से राहत दे सके. तो आज से ही अपने बड़े-बुजुर्ग की कहना माने. उनका कहना है सरसों का तेल लगाना बहुत फायदेमंद होता हैं. इससे न केवल त्वचा मुलायम रहती है बल्कि इसको लगाने से कई फायदे हैं. तो आज हम इस आर्टिकल में आपको सरसों तेल के फायदे के बारे में बताएगे जिसे लगाकर आपकी त्वचा मॉइस्चराइज रहेगी और नहीं फटेगी.
त्वचा को नमी देना
सर्दियों में हमारी त्वचा रूखी हो जाती है. जिससे इसकी नमी खो जाती है. ऐसे में सरसों का तेल हमारी त्वचा को नमी देने में बहुत मदद करता है. इसे अपने हाथों और पैरों में लगाने से हमारी त्वचा मुलायम रहती है. जो हमारी त्वचा को नहीं फटने देती हैं.
सरसों के तेल रोज रात को सोने से पहले लगाने से चेहरे की त्वचा में सुधार होता है. यह टैनिंग, चेहरे का निशान और दाग-धब्बों को कम करने में भी मदद करता है. यह आपको एक साफ और दमकती त्वचा प्रदान करता है.
सरसों के तेल में एंटीबैक्टीरियल, एंटी-फ़ंगल, और एंटीऑक्सिडेंट के गुण होते हैं. जो त्वचा में आने वाली बैक्टीरिया और वायरस को मिटाते है. सरसों का तेल खुजली, दाद और पिंपल को को दूर करने में बहुत मदद करता है.
फटी त्वचा या एड़ियों को मिटाना
सरसों का तेल फटी त्वचा या एड़ियों में लगाने से बहुत फायदे मिलते हैं. ये रूखी त्वचा को नमी देता है. जो हमारी त्वचा को मुलायम रखती है और फटती नहीं देती हैं.