Skincare Tips: बार-बार फेस वॉश करने की टेंशन खत्म! ऑयली स्किन वालों के लिए ये हैं बेस्ट होममेड फेस मास्क
Skincare Tips: अगर आपकी स्किन ऑयली है तो अब आपको घबराने की या फिर उसे बार-बार धोने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसे नेचुरल फेस मास्क के बारे में बताने जा रजे हैं जिनके नियमित इस्तेमाल से आपका चेहरा फ्रेश और ऑइल फ्री रह सकता है.
By Saurabh Poddar | July 28, 2025 4:32 PM
Skincare Tips: ऑयली स्किन वालों को दूसरों की तुलना में अपनी स्किन का ख्याल ज्यादा रखना पड़ता है. इसके पीछे एक मुख्य कारण है कि दूसरों की तुलना में इनकी स्किन जल्दी चिपचिपी हो जाती हो और पूरे चेहरे पर तेल दिखाई देने लगता है. जब स्किन ऑयली होती है तो यह सिर्फ देखने में ही खराब नहीं लगता है बल्कि इसकी वजह से कई तरह की समस्याएं भी होती है. जब आपकी स्किन ऑयली होती है तो आपके चेहरे पर पिंपल्स और एक्ने ज्यादा निकलते हैं और साथ ही रिंकल्स होने का खतरा भी बढ़ जाता है. अगर आपकी स्किन भी ऑयली है और आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की और मददगार होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसे होममेड फेस मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आपकी स्किन लंबे समय तक ऑयल फ्री और फ्रेश बनी रह सकती है. इनके नियमित इस्तेमाल से आपकी स्किन ग्लोइंग भी बनी रहती है.
बेसन और गुलाबजल फेस मास्क
अगर आप ऑयली स्किन की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको नियमित तौर पर बेसन और गुलाबजल से बने फेस मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. इसका इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है. इसके लिए आपको बेसन और गुलाबजल को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लेना है और इसे अपने पूरे चेहरे पर अच्छे से लगा लेना है और जब यह सूख जाए तो आपको पानी से अपने चेहरे को अच्छे से धो लेना है.
मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल लंबे समय से स्किनकेयर के लिए किया जाता रहा है. जब आप इसका इस्तेमाल नियमित तौर पर चेहरे पर करते हैं तो आपको ऑयली स्किन की समस्या से छुटकारा मिल सकता है. अगर आप चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने जा रहे हैं तो इसके लिए आप गुलाबजल के साथ इसे मिक्स करके लगाएं.
दही फेस मास्क का इस्तेमाल
ऑयली स्किन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप दही और ओट्स से बने फेस मास्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको ओट्स को अच्छे से पीस लेना है और इसे दही में मिला लेना है. अब एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करना है और इसे चेहरे पर अच्छे से लगा लेना है. जब यह मास्क सूख जाए तो पानी से चेहरे को अच्छे से धो लें.