Skincare Tips: गर्मी में धुप से वापस आते ही चहेरे पर करें ये काम, कभी नहीं होगी टैनिंग

Skincare Tips: अगर आप धूप से लौटते ही कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करें, तो टैनिंग से पूरी तरह बचा जा सकता है. जानिए वो असरदार तरीके जो धूप से आई थकी हुई स्किन को तुरंत राहत देंगे और बनाएंगे उसे फिर से फ्रेश, ग्लोइंग और हेल्दी.

By Shubhra Laxmi | April 23, 2025 2:35 PM
an image

Skincare Tips: गर्मी के मौसम में तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी स्किन के लिए सबसे बड़ा दुश्मन बन जाती है. बाहर निकलते ही सूरज की यूवी किरणें स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं, जिससे टैनिंग, डलनेस और जलन जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप धूप से लौटते ही कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करें, तो टैनिंग से पूरी तरह बचा जा सकता है? जी हां, सिर्फ कुछ मिनट की केयर से आपकी स्किन फिर से निखर सकती है. जानिए वो असरदार तरीके जो धूप से आई थकी हुई स्किन को तुरंत राहत देंगे और बनाएंगे उसे फिर से फ्रेश, ग्लोइंग और हेल्दी.

ठंडे पानी से धोएं

धूप से आते ही सबसे पहले गुनगुने पानी से फेस जरूर वाश करें. इससे स्किन का तापमान तुरंत कम होता है और पसीना, धूल और ऑयल जो टैनिंग को बढ़ाते हैं, साफ हो जाते हैं.

एलोवेरा जेल से चेहरे पर हल्के हाथों से मालिश करें

चेहरा धोने के बाद एलोवेरा जेल से चेहरे पर करीब 30 से 40 सेकंड तक हल्के हाथों से मालिश करें. इसके लिए आप ताजे एलोवेरा के पत्ते जेल सहित अपने चेहरे पर रगड़ सकते हैं. एलोवेरा में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और कूलिंग प्रॉपर्टीज स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से हुए डैमेज से राहत देती हैं. यह स्किन को तुरंत हाइड्रेट करता है और टैनिंग होने से रोकता है.

ये भी पढ़ें: Multani Mitti Face Packs: गर्मी में मुल्तानी मिट्टी से पाएं ग्लोइंग और ठंडी त्वचा, ये फेस पैक हैं बेस्ट

ये भी पढ़ें: Facial AT Home: घर बैठे पाएं पार्लर जैसी ग्लोइंग स्किन, सिर्फ 5 आसान स्टेप्स में

टमाटर या खीरे के रस का इस्तेमाल करें

टमाटर और खीरे के रस में नैचुरल ब्लीचिंग और कूलिंग गुण पाए जाते हैं. इसलिए टमाटर या खीरे के रस को कॉटन की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें. यह स्किन को ठंडक देने के साथ-साथ रंगत को भी निखारता है.

मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं

धूप से आने के बाद स्किन ड्राई और डिहाइड्रेट हो सकती है, इसलिए एक हल्का, नॉन-ग्रीसी मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं. यह स्किन की नमी को बनाए रखता है, स्किन बैरियर को मजबूत करता है और आगे होने वाले डैमेज से स्किन को प्रोटेक्ट करने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें: Tan Removal Face Packs: तेज धुप से टैनिंग हो गई है तो ट्राई करें ये 3 फेस पैक, दो दिनों में ही टैनिंग गायब

ये भी पढ़ें: Skin Care: चेहरे पर इस तरीके से कीजिये आलू का इस्तेमाल, दाग-धब्बे हटकर मिलेगी चमकदार स्किन

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version