ऑयली या फिर एक्ने वाली स्किन के लिए
अगर आपकी स्किन ऑयली है या फिर उसमें बार-बार एक्ने और पिंपल्स आते हैं तो ऐसे में आपको एक लाइटवेट और जेल बेस्ड सनस्क्रीन का चुनाव करना चाहिए. इस तरह के जो सनस्क्रीन होते हैं वे आपके पोर्स को बंद होने नहीं देते हैं या फिर आपकी स्किन को चमकदार नहीं दिखने देते हैं. जब एक सनस्क्रीन का चुनाव करें तो उसके डब्बे पर ऑइल फ्री या फिर नॉन कमेडोजेनिक लिखा हुआ ढूंढें. इस तरह के जो प्रोडक्ट्स होते हैं वे आसानी से स्किन में एब्जॉर्ब होते हैं और साथ ही आपकी स्किन को एक मैट फिनिश देते हैं. केवल यहीं नहीं, इस तरह के जो प्रोडक्ट्स होते हैं वे आपकी स्किन को ऑयली भी नहीं बनने देते हैं.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा नारियल का तेल, इस तरह इस्तेमाल करना फायदेमंद
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: इन गलतियों की वजह से चेहरे पर उम्र से पहले दिखने लगते हैं बुढ़ापे के लक्षण, घटने लगता है कोलेजन प्रोडक्शन
ड्राई स्किन के लिए कौन सा सनस्क्रीन है बेस्ट?
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो ऐसे में आपको एक ऐसे सनस्क्रीन का चुनाव करना चाहिए जिसका टेक्सचर रिच और क्रीमी हो. अपने सनस्क्रीन के डब्बे में ह्यलुरोनिक एसिड या फिर सरामाइड्स जैसी हाइड्रेटिंग इंग्रीडिएंट्स लिखा हुआ ढूंढें. इस तरह के प्रोडक्ट्स मॉइस्चर को लॉक करने के साथ ही आपकी स्किन को प्रोटेक्ट भी करते हैं.
सेंसिटिव स्किन के लिए क्या चुनें?
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपको एक ऐसे सनस्क्रीन का चुनाव करना चाहिए जिसमें ज़िंक ऑक्साइड या फिर टाइटेनियम डायऑक्साइड मौजूद हो. ये आपकी स्किन के ऊपर बैठ जाता है और साथ ही सूर्य की हानिकारक किरणों से आपकी त्वचा को सुरक्षित भी रखते हैं. इनके इस्तेमाल से आपकी त्वचा चिड़चिड़ी भी नहीं होती है.
ये भी पढ़ें: Tan Removal Tips: गोरा मुखड़ा टैनिंग की वजह से पड़ गया काला? जानें चेहरा घर पर चमकाने का सबसे आसान तरीका