Smallest Country In The World: आधा भारत नहीं जानता इस छोटे देश के बारे में, जान गए तो हर बार जाएंगे घूमने

Smallest country in the world: कई बार ऐसा होता है कि लोग कहीं घूमने जाते हैं तो उसके बारे में जानते नहीं है आज इस आर्टिकल में आपको देश के सबसे छोटे गाँव के बारे में आपको बतयएंगे जहां सिर्फ 33 लोग रहते हैं. इसके अलावा यहां आने वाले पर्यटक यहां मात्र 2 घंटे रुकते हैं.

By Prerna | May 29, 2025 1:35 PM
an image

Smallest Country In The World: दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां लोग घूमने जाते हैं और वहाँ से अपने लिए यादें लेकर आते हैं. लेकिन शायद ही आपने मोलोसिया जैसे देश को देखा होगा या फिर उसके बारे में सुना होगा. गर्मी की छुट्टियाँ हो या फिर घूमने का मन आप इस जगह में जा सकते हैं. कई बार ऐसा होता है कि लोग कहीं घूमने जाते हैं तो उसके बारे में जानते नहीं है आज इस आर्टिकल में आपको देश के सबसे छोटे गाँव के बारे में आपको बतयएंगे जहां सिर्फ 33 लोग रहते हैं. इसके अलावा यहां आने वाले पर्यटक यहां मात्र 2 घंटे रुकते हैं. 

क्या है यहां की कहानी

मोलोसिया की कहानी 1977 में शुरू हुई, जब केबिन बोग और उनके दोस्त ने इसे अमेरिका से अलग एक नया देश घोषित किया. उन्होंने अपने घर को ही देश का दर्जा दिया. यह आज भी एक स्वतंत्र माइक्रोनेशन ले रूप में मौजूद है. 

यह भी पढ़ें: Meghalaya Tourist Places: गर्मियों में घूमने का परफेक्ट डेस्टिनेशन है मेघालय, जानिए यहां की खूबसूरत जगहें

 क्या-क्या है यहां सुविधा

मोलोसिया में स्टोर, लाइब्रेरी, शमशान जैसी छोटी लेकिन सभी जरूरी सुविद्धएन उपलब्ध हैं. यहां किसी बड़ी सरकार की जरूरत नहीं है. सब कुछ केविन और उनका परिवार ही चलाता है. 

टूरिस्ट क्यों नहीं बिताते रात

इस देश के बारे में एक और अजीब बात है कि यहां टूरिस्ट सिर्फ 2 घंटे ही रुकते हैं. जिसमें खुद राष्ट्रपति खुद लोगों को देश भर में घूमते हैं,सड़कों और इतिहास के बारे में बताते हैं. यह अनुभव एक छोटे देश घूमने जैसा होता है. 

यह भी पढ़ें: Mizoram Tourism: भारत का उभरता हुआ हिल स्टेशन, जानिए मिजोरम में घूमने की खास जगहें

सोशल मीडिया पर है वायरल

मोलोसिया अपनी इस अनूठी पहचान के कारण सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. लोग इसे दुनिया का सबसे छोटा देश जैसे कीवर्ड के साथ गूगल पर सर्च करते हैं. यह घूमने वाले लोगों के लिए काफी पसंदीदा जगह है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version