Snake Road Crossing Meaning: रास्ते में अगर ऐसे दिखे सांप, समझ लें आने वाले हैं अच्छे दिन
Snake Road Crossing Meaning: अगर आप जमीन खरीद रहे हों और उस जमीन पर किसी भी तरह का सांप या सांप का जोड़ा दिखाई दे, तो ऐसी जमीन को थोड़ा पैसा ज्यादा भी लगे तो खरीद लेना शुभ होता है. माना जाता है कि ऐसी जमीन आपके लिए लकी हो सकती है.
By Bimla Kumari | July 9, 2024 12:27 PM
Snake Road Crossing Meaning: हिंदू धर्म में सांपों का संबंध भगवान शिव से माना जा ता है. यही कारण है कि देश के कई हिस्सों में सांपों की पूजा की जाती है, लेकिन कुछ पारंपरिक मान्यताएं ऐसी भी हैं, जिनके अनुसार सांप का दिखना शुभ और अशुभ दोनों बातें का संकेत देता है. कई परिस्थितियों में सांपों को दिखना का अर्थ है कि आप पर मां लक्ष्मी मेहरबान हैं और बड़ा धन लाभ होने वाला है. इस बारे में जानते हैं सांपों से जुड़े शगुन और अपशगुन के बारे में…
सांपों से जुड़ा एक शुभ और अशुभ यह माना जाता है कि, सांप अगर किसी मंदिर या शिवलिंग के पास लिपटा हुआ दिखे तो यह शुभ संकेत माना जाता है. इसका अर्थ यह हुआ कि जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होने और उन्नति मिल सकती है. यह भी मान्यता है कि सांपों को देखने से मनोकामनाएं पूरी होती है.
सफेद सांप दिखना दुर्लभ
वैसे तो सफेद सांप दिखना दुर्लभ है, लेकिन अगर आपको सफेद रंग के सांप दिख जाए तो यह बड़ा ही अच्छा शगुन माना जाता है. इससे आपकी बाधाएं दूर होती है और लाभ की प्राप्ति होती है.
अगर आप जमीन खरीद रहे हों और उस जमीन पर किसी भी तरह का सांप या सांप का जोड़ा दिखाई दे, तो ऐसी जमीन को थोड़ा पैसा ज्यादा भी लगे तो खरीद लेना शुभ होता है. माना जाता है कि ऐसी जमीन आपके लिए लकी हो सकती है.
पेड़ पर चढ़ता नजर आए सांप
माना जाता है कि अगर आप आर्थिक रुप से परेशान हैं और ऐसे समय में अगर कोई सांप पेड़ पर चढ़ता नजर आए तो इसे शुभ शगुन मानना चाहिए. इसका अर्थ ही कि जल्दी ही कहीं से धन की प्राप्ति होने वाली है.
सांप आपका रास्ता काटे
अगर बाएं तरफ से सांप रास्ता काटते हुए दिखे तो यह अच्छा शगुन नहीं होता है. माना जाता है कि जिस कार्य के लिए जा रहे हैं उसमें सफलता मिलने की संभावना कम रहती है.
मान्यता है कि घर में या कहीं जाते हुए मरा हुआ सांप नजर आ जाए तो यह अच्छा शगुन नहीं मानते हैं. ऐसे में आपको अशुभ प्रभाव से बचने के लिए भगवान शिव का जलाभिषेक करना चाहिए.
दो मुंह वाले सांप
दो मुंह वाले सांप का दिखना या घर में आना बड़ा ही बेहद ही शुभ संकेत माना जाता है. इसका अर्थ है कि आप पर मां लक्ष्मी की कृपा होने वाली है.
जानकारी के अनुसार, कुत्ते बिल्लियों की तरह सांप के रास्ता काटने का भी शुभ और अशुभ संकेत मानते हैं. माना जाता है कि किसी महत्वपूर्ण कार्य से जा रहे हों और रास्ते में दाएं से बाएं रास्ता काटते हुए सांप नजर आ जाए तो ऐसी स्थिती में आपका कार्य सफल होगा साथ ही धन संबंधी कार्य से यात्रा कर रहे हों तो आर्थिक लाभ भी मिलता है.