Malai Paratha Recipe: मिनटों में बनाएं बाहर से क्रिस्पी और अंदर से सॉफ्ट मलाई पराठा, जानें क्विक रेसिपी

Malai Paratha Recipe: मलाई पराठा खासतौर पर तब बनाया जाता है जब आप कुछ खास और झटपट बनाना चाहते हैं. इसकी सॉफ्टनेस और टेस्ट हर किसी को पसंद आती है. चलिए जानते हैं इसकी सबसे आसान और झटपट रेसिपी.

By Saurabh Poddar | July 28, 2025 3:28 PM
an image

Malai Paratha Recipe: मलाई पराठा एक बेहद ही टेस्टी और सॉफ्ट पराठा होता है, जो खासतौर पर बच्चों और परिवार के सभी सदस्यों को बहुत पसंद आता है. मलाई की सॉफ्टनेस और मसालों का हल्का स्वाद इस पराठे को और भी खास बना देता है. इसे आप नाश्ते, लंच या डिनर में बना सकते हैं. खास बात यह है कि इसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता. इसका स्वाद इतना लाजवाब होता है कि आप इसे बिना किसी साइड डिश के भी खा सकते हैं. तो आइए जानते हैं मलाई पराठा बनाने की आसान रेसिपी.

मलाई पराठा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • गेहूं का आटा – 2 कप
  • ताजी मलाई – आधा कप
  • हरी मिर्च – 2 बारीक कटी हुई
  • हरा धनिया – 2 टेबलस्पून बारीक कटा हुआ
  • अदरक – 1 टीस्पून कद्दूकस किया हुआ
  • जीरा पाउडर – आधा टीस्पून
  • लाल मिर्च पाउडर – आधा टीस्पून
  • नमक – स्वादानुसार
  • घी या तेल – पराठा सेंकने के लिए

यह भी पढ़ें: Malai Sandwich Recipe: मिनटों में घर पर बनाएं बेहद सॉफ्ट और टेस्टी मलाई सैंडविच, हर कोई पूछेगा स्वाद का राज

यह भी पढ़ें: Achari Aloo Sabzi Recipe: कम समय में इस तरह बनाएं चटपटी और मसालेदार अचारी आलू की सब्जी, खट्टे-तीखे स्वाद से जीत लें सभी का दिल

मलाई पराठा बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक बड़े बर्तन में गेहूं का आटा लें. अब इसमें 2 टेबलस्पून ताजी मलाई, नमक और थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर नरम आटा गूंथ लें. आटा गूंथने के बाद इसे 15 मिनट के लिए ढककर रख दें ताकि आटा सेट हो जाए.
  • एक बाउल में बची हुई मलाई डालें. उसके बाद इसमें हरी मिर्च, हरा धनिया, अदरक, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें. अब मलाई का यह मिश्रण पराठे के अंदर भरने के लिए तैयार है.
  • अब गूंथे हुए आटे की लोई बनाएं. एक लोई लें और इसे हल्का बेलें. बीच में मलाई वाला मिश्रण रखें और चारों तरफ से बंद कर दें. अब इसे धीरे-धीरे बेलकर पराठे का आकार दें. ध्यान रखें कि ज्यादा दबाव न डालें, वरना मलाई बाहर निकल सकती है.
  • तवा गरम करें और उस पर बेली हुई पराठा रखें और दोनों तरफ से हल्की आंच पर घी या तेल लगाकर सुनहरा और कुरकुरा होने तक सेंक लें. इसी तरह सारे पराठे बना लें.
  • तैयार मलाई पराठा आप दही, अचार या किसी भी पसंदीदा चटनी के साथ परोस सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Dry Fruit Laddu Recipe: बच्चों के मीठा खाने की जिद को करें हेल्दी तरीके से पूरा, बिना चीनी के इस तरह बनाएं ड्राई फ्रूट लड्डू

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1134_post_3627814
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version